किसान की बेटी ने बढ़ाया मेवाड़ का मान

चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला उपखंड के आलाखेड़ी गांव के किसान की बेटी रामकन्या मेनारिया का राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा में महिला सामान्य वर्ग से राजस्थान टॉप किया है रामकन्या मेनारिया का योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी मैं चयन होने पर गांव में मिठाई बांटी गई क्षेत्र में हर्ष का माहौल है रामकन्या मेनारिया के पिताजी का देहांत करीब 20 वर्ष पूर्व हो गया था तब इनकी माता जी द्वारा कठिन संघर्ष करते हुए पढ़ाया लिखाया व इनका पालन किया!
  रामकन्या मेनारिया ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजन माताजी तथा बड़े भाई जीवन मेनारिया को दिया  प्रतिदिन 8 घंटा पढ़ाई की।