चित्तौड़गढ़ 14 सितम्बर। विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भेंट कर उन्हे दीपावली पर्व की अग्रिम बधाई व शुभकामना देते हुए उनसे विधानसभा क्षैत्र चित्तौड़गढ़ के विकास पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री को क्षैत्र में चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यो की जानकारी देते हुए क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओ और आवश्यकताओ को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखते हुए आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की।
विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री शर्मा से विधानसभा क्षैत्र में विकास कार्यो के उदघाटन व शिलान्यास हेतु विधानसभा क्षैत्र में आने का अनुरोध किया जिसे मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकार कर इस बाबत शीघ्र तारीख तय करने का आश्वासन दिया।