एसीबी महानिदेशक ने किया जन संवाद, जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों से की चर्चाबोले-"अगर कोई रिश्वत मांगे तो 1064 पर कॉल करें"।

चित्तौड़गढ़। एसीबी के महानिदेशक बी एल सोनी ने बुधवार को एक और नवाचार करते हुए जिला कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीओ हॉल में राजस्थान सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर आमजन हेतु आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित किया एवं जिले के विभिन्न संगठनों से संवाद किया। एसीबी डीजी बी एल सोनी ने कहा कि यह आमजन का अधिकार है कि बिना रिश्वत के सरकारी कार्यालयों में आपके काम हो सके। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी आपसे रिश्वत की मांग करें तो एसीबी को नंबर 1064 पर कॉल करें या फिर 9413502834 पर व्हाट्सएप करें, हम हमेशा आपके अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग भ्रष्ट अधिकारियों को अरेस्ट करवाते हैं उनके साथ एसीबी हमेशा खड़ी रहती हैं। उन्होंने बताया कि एसीबी कई प्रकार की कार्रवाई करती है, जिसमें ट्रैप कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति की जांच, पद का दुरुपयोग, सरप्राइज चेक आदि शामिल है। एसीबी डीजी बी एल सोनी ने कहा कि हम अगली पीढ़ी को भ्रष्टाचार मुक्त समाज विरासत के रूप में देना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायत करने वालों की गोपनीयता के लिए सीधी हमेशा प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि एसीबी ने कई नवाचार किए हैं, जिसमें फेसलेस व्यवस्था, एक करोड़ का रिवॉल्विंग फंड की व्यवस्था आदि शामिल है। जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, एसपी प्रीति जैन, जिला परिषद सीईओ अपर्णा गुप्ता, एडीएम (द्वितीय) ज्ञानमल खटीक, एडिशनल एसपी एसीबी विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। डीआरडीए हॉल में जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एसीबी महानिदेशक बी एल सोनी का नगर परिषद चेयरमैन संदीप शर्मा, जौहर स्मृति संस्थान, मार्बल एसोसिएशन चित्तौड़गढ़, अखिल भारतीय खटीक समाज जिला अध्यक्ष, अंजुमन मिल्लते इस्लामिया, महाराणा भूपाल शिक्षा समिति, चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक, महाराणा कुंभा समिति, वंडर सीमेंट सीएसआर हेड हेमेंद्र सिंह झाला, सीएसओ नागेन्द्र सिंह चुंडावत, राहुल व्यास, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, बार एसोसिएशन, पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन, स्वर्णकार समाज, लघु उद्योग भारतीय सहित विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।