बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


 चित्तौड़गढ़, 12 दिसंबर। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार बाल विवाह मुक्त भारत – 100 दिवसीय अभियान के तहत जिले में विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चित्तौड़गढ़ एवं राशमी ब्लॉक में जागरूकता व शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पंचायत समिति सभागार, चित्तौड़गढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तारा चंद गुप्ता ने ब्लॉक चित्तौड़गढ़ में कार्यरत एएनएम को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह रोकना हम सभी की महती जिम्मेदारी है। उन्होंने बाल विवाह के दुष्परिणामों एवं इससे संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जनसामान्य को जागरूक करने का आह्वान किया।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि यदि कार्यक्षेत्र में कहीं बाल विवाह होने की आशंका दिखे तो तुरंत संबंधित बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों को सूचित किया जाए। उन्होंने सभी एएनएम को बाल विवाह निषेध की शपथ भी दिलवाई।

इसी प्रकार, ब्लॉक राशमी में आयोजित बैठक में भी डॉ. गुप्ता ने एएनएम को बाल विवाह निषेध के विधिक प्रावधानों व स्वास्थ्य प्रभावों के संबंध में जागरूक किया और उन्हें शपथ दिलवाई।

कार्यक्रम में सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग ओम प्रकाश तोषनीवाल ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर खंड चिकित्साधिकारी, चित्तौड़गढ़ डॉ. हितेंद्र सिंह, खंड चिकित्साधिकारी, राशमी अनुराग शर्मा, जिला डाटा प्रबंधक खुशवंत कुमार हिन्डोनिया, खंड डाटा प्रबंधक राजाराम जाट, मुकेश शर्मा, जिला समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन नवीन काकडदा सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में गायत्री सेवा संस्थान, चित्तौड़गढ़ के समन्वयक अमित राव, अब्दुल वहिद, शोभा गर्ग, चाइल्ड लाइन काउंसलर करण जीनवाल, ईरफान सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।