राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फुसरिया (पो. केलझर) मे विद्यार्थियों को किये स्वेटर वितरित


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फुसरिया (पो. केलझर), चित्तौड़गढ़ में प्राथमिक कक्षाओं से लेकर आठवीं कक्षा तक के 60 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये। यह वितरण कार्यक्रम विद्यालय की प्रिंसिपल शबाना गौरी एवं अध्यापिका रीना कुमारी के सहयोग से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल शबाना गौरी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलझर के प्रिंसिपल दिनेश अग्रवाल एवं थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ से रवि कुमार उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा, कार्यक्रम प्रभारी एवं प्रिंसिपल शबाना गौरी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए, जिससे जरूरतमंद विद्यार्थियों को सर्दी से राहत मिलेगी।

विद्यालय परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसी सामाजिक व शैक्षिक हित की गतिविधियों को जारी रखने का संकल्प लिया।