भैंस चोरों का गिरोह सक्रिय,एक सप्ताह मे नो से अधिक भैंसे चोरी।

गंगरार। भैंस चोरों का गिरोह सक्रिय, इन दिनों उपखंड क्षेत्र में बड़ी तादाद में रातों रात भैंस चोरी के मामले सामने आ रहे है। एक जानकारी के अनुसार एक दर्जन से भी अधिक भैंसे चोरी हुई है। वही पशुपालक इन पशुओं को आसपास के क्षेत्र में अपने स्तर पर खोज रहे है। और इन पशुओं की पशुपालकों को कोई जानकारी नहीं मिल पा रही। गुरुवार को सुरेश चंद्र शर्मा पिता मांगीलाल शर्मा निवासी सोनियाणा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि मंगलवार को उनके नोहरे मे छ पशु बंधे हुए थे।जिसमे एक गाय व पांच भैंसे थी। प्रतिदिन की तरह उनकी धर्मपत्नी  बुधवार को नोहरे में पहुंची तो नोहरे के दरवाजा का कुंदा मुड़ा हुआ मिला जब भीतर जाकर देखा तो तीन भैंसे गायब मिली व सभी पशुओं को बांधने के रस्से भी टूटे हुए मिले साथ नोहरे के पीछे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। ओर नोहरे की पीछे की तार बंधी की टूटी हुई मिली। जिसपर सुरेश चंद्र शर्मा ने आसपास के क्षेत्र में पशुओं को संभालने के लिए जी तोड़ प्रयास किया। वही शर्मा ने बताया की जवासिया गांव में एक जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे जिन्हें खंगाला तो रात्रि के 12 बजे एक सफेद रंग की 709 गाड़ी खाली सोनियाणा की तरफ निकली थी एवं वही गाड़ी 2 बजकर 40 मिनट पर भेसों को भरकर गंगरार की तरफ जाती हुई दिखाई दी। साथ ही इस गाड़ी के साथ में एक शिप्ट कार, एक वेन एवं तीन मोटरसाइकिले करीब आठ दस व्यक्ति भी दिखाई दिये। शर्मा ने बताया कि विगत दिनों इसी नोहरे से एक टैक्टर भी चोरी हुआ था। ज्ञात हो हाल ही में उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में भैंस चोरी की वारदाते दिनों दिन बढ रही है।मिली जानकारी के अनुसार हाल ही मे एक सप्ताह मे बड़लिया गांव में दो भैंसे खुटिया गांव में एक लालास गांव में दो एवं चोगावडी एक भेस चोरी होने की जानकारी सामने आई जिसे लेकर पशुपालक अपने स्तर पर पशुओं की खोजबीन कर रहे हैं।