340 ग्राम अवैध अफीम सहित एक आरोपी गिरफतार।

चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान एक राहगीर से 340 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अफीम को बीकानेर निवासी एक व्यक्ति को देने जा रहा था।
     पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त  ने बताया कि थानाधिकारी गंगरार शिवलाल मीणा  के निर्देश पर शुक्रवार को लक्ष्मीलाल उनि थाने के एएसआई अमीचंद,  हैड कानि युवराजसिंह, विक्रमसिंह, कानि सुभाष, अनिल, योगेष व उपेंद्रसिंह के साथ जवासिया फाटक के पास पहुंच नाकाबंदी प्रारंभ की।  नाकाबंदी के दौरान शाम के समय गंगरार की तरफ से एक जवान उम्र का व्यक्ति पैदल आता नजर आया जो पुलिस जाप्ता को देखकर भागकर जाने लगा। जिसे लक्ष्मीलाल उनि मय जाप्ता ने बमुश्किल घेरा दे पकडा जो काफी घबराया हुआ था। जिसका नाम पता पूछ कर संदिग्ध होने पर नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जे से प्लास्टिक की थैली में भरी 340 ग्राम अवैध अफीम भरी मिली। अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी बस स्टेंड के पास मांगरोल थाना सदर निम्बाहेडा निवासी 48 वर्षीय निर्भयराम गाडरी पुत्र श्रीलाल गाडरी को गिरफ्तार किया। आरोपी निर्भयराम गाडरी द्वारा उक्त अफिम निम्बाहेडा की तरफ से लाना तथा गजसुखदेसर थाना जसरासर जिला बीकानेर निवासी रामस्वरूप पुत्र भंवरलाल जाट को देने जाना बताया। उक्त अफीम के संबंध में थाना गंगरार पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।