चित्तौड़गढ़, 19 सितंबर। कपासन थाना क्षेत्र के गणपति फेक्ट्री के पास सुरज माली के साथ हुये जानलेवा हमले की घटना के मामले का खुलासा करते हुए कपासन थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, अन्य शेष आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। मामले में घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो गाड़ी को जब्त किया गया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि थाना कपासन क्षेत्र में गणपति फेक्ट्री के पास सुरज माली के साथ हुये जानलेवा हमले की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अज्ञात हमलावारो का पता लगा घटना का शीघ्र खुलासा करने हेतू निर्देशित किया गया। इसी क्रम में एएसपी सरितासिंह एवं डीएसपी कपासन हरजी लाल यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन रतनसिंह पुलिस निरीक्षक व थानाधिकारी कोतवाली चित्तौडगढ़ तुलसीराम प्रजापत के साथ साईबर सैल टीम व डीएसटी टीम की संयुक्त टीम गठीत की गई।
15 सितंबर को प्रार्थी भोपाल खेडा, कपासन निवासी 20 वर्षीय सुरज माली पुत्र शांति लाल माली ने श्री सॉवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय चित्तौडगढ़ में ईलाज के दौरान दी रिपोर्ट में बताया कि वह 15 सितंबर को शाम 5.15 पी.एम. पर मोनोमार्क फेक्ट्री से छुट्टी होने के बाद घर कपासन आ रहा था तब गणपति फेक्ट्री के पास सफेद स्कार्पियो में छ-सात लोग उत्तर कर आये और उनकी बाईक के आगे गाडी लगा दी और उसे बाईक से उतार कर लोहे के सरिये और पाईप से मारना और जान से मारने के लिए धमकाना चालु कर दिया और बोलने लगें कि रोज रोज पानी की मांग करता है आज तुझे मारकर पानी में डाल कर फेंक देंगे और उसे जबरदस्ती स्कार्पियो में बिठा कर ले जाने लगे और कहने लगे कि तुझे मारकर ऐसी जगह फेकेंगें जहा पर तेरा कुछ भी पता नहीं चलेगा। उसके साथ उसका साथी उदय लाल भील था उसे धमकी देकर बोला कि तु यहां से भाग जा वरना तुझे भी मार कर फेक देगे। आज तो हम एक नेता से सुरज माली को मारने की सुपारी लेकर आये है और इसे आज खत्म कर देगे। अब ओर कोई भी व्यक्ति पानी के लिये आवाज नही उठायेगा ओर कोई भी पानी के लिये विडियो बनाकर आवाज उठायेगा उसका भी काम तमाम करेंगे। सूरज माली की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। उपरोक्त घटना के विरोध एवं पीडित सुरज माली के साथ हुये जानलेवा हमला करने वाले स्कार्पियो सवार अज्ञात बदमाशान की तलाश करने एवं शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कपासन कस्बे मे माली समाज एवं स्थानीय लोगों के द्वारा धरना प्रदर्शन कर आरोपियों की 24 घण्टो में गिरफतारी की माँग की जाकर ज्ञापन दिये गये जिस पर एएसपी चित्तौडगढ़, डीएसपी कपासन व थानाधिकारी कपासन द्वारा समझाईश कर पुलिस द्वारा सुरज मल माली के साथ मारपीट करने वाले स्कॉर्पीयो सवार अज्ञात बदमाशान की तलाश हेतु थाना कपासन से टीम गठन कर साईबर टीम, डी.एस.टी टीम के सहयोग से शीघ्र अज्ञात बदमाशान का पता लगा अविलम्ब गिरफतार करने का आमजन को भरोसा दिलाया गया था।
प्रकरण की गम्भीरता को मध्यनजर रखते हुये जिला स्तर पर जिला विशिष्ट टीम, जिला साईबर टीम, पुलिस थाना कपासन के पुलिस अधिकारियो कर्मचारियो की एवं विशेष संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सरिता सिंह एवं वृत्ताधिकारी कपासन के नेतृत्व ने वारदात कारित करने वाले अज्ञात बदमाशान की तलाश हेतू घटना स्थल से चारो दिशाओं ने चित्तौडगढ़ से उदयपुर जाने वाले राजमार्ग एवं रेलमगरा, मातृकुण्यिा कारोई, जिला भीलवाडा जाने वाले मार्गों कच्चे रास्तो एवं सिंहपुर टोल प्लाजा पर घटना स्थन से कपासन को जाने वाले राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले वारदात में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी सफेद रंग की स्कार्पियो का पता लगाने एव अज्ञात आरोपियों का पता लगाने के लिये घटना स्थल के चारो और के करीब 80 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खगाले गये एवं 200 वाहनो को चैक किया गया। गठित टीम एवं सुपरवाईजरी अधिकारीयो के सुक्ष्म पर्यवेक्षण एवं टीम के कठीन परिश्रम के फलस्वरूप घटना में प्रयुक्त अज्ञात वाहन बिना नम्बरी सफेद रंग की स्कार्पियो का पता लगाया गया एवं आरोपियों का पता लगाया जाकर आरोपी 23 वर्षीय कैलाश चन्द्र पुत्र नानू राम गुर्जर निवासी दोलपुरा थाना कारोई जिला भीलवाडा, 27 वर्षीय राधेश्याम गुर्जर पुत्र चम्पा लाल गुर्जर निवासी दोलपुरा थाना कारोई जिला भीलवाडा, व 23 वर्षीय मदन लाल पुत्र नारायण लाल गुर्जर निवासी गोवलीया थाना करोई जिला भीलवाड़ा को गिरफतार किया गया है। घटना में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी सफेद रंग की स्कार्पियो को जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से अन्य शेष आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों से पूछताछ व अनुसंधान से ज्ञात हुआ कि आरोपियों द्वारा घटना से एक दिन पहले मोनो मार्क फैक्ट्री पर गाँयो के कच्चे रास्तो से होकर आने जाने वाले रास्तो को देखना व सुरज माली के फैक्ट्री में काम पर आने व जाने के समय व रूट का पता कर एक दिन पूर्व सम्पूर्ण रैंकी की जाकर दूसरे दिन घटना मे प्रयुक्त याहन स्कोर्पियो की नम्बर प्लेट हटा सुरज माली के फैक्ट्री से निकलने का कपासन से कांकरिया जाने वाले रास्ते पर इंतजार कर सुरज माली के फैक्ट्री से निकलते ही स्कोर्पियो से पिछा कर स्कोर्पियो को बाईक के आडे लगा सुरज माली के साथ जानलेवा हमले की घटना को अंजाम दे गाँवो के कच्चे रास्ते से होकर फरार होना। पुलिस पूछताछ व अब तक के अनुसंधान से घटना का कारण स्पष्ट नही हो पाया है, मामले में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में निम्न टीम सदस्यो का योगदान रहा-
थानाधिकारी कपासन रतन सिंह पु.नि., थानाधिकारी कोतवाली चित्तौडगढ तुलसीराम प्रजापत, थानां कपासन के एएसआई शंकर लाल, धुडाराम, दुर्गालाल, लक्ष्मण सिहं, हैड कानि. लालाराम, कानि. महेन्द्र सिंह, शोभाराम, राजेश व बद्रीलाल, सुशील, लक्ष्मीनारायण, देवीलाल, जितेन्द्र, पुलिस लाईन से हेमराज, कोतवाली चित्तौडगढ कानि. रमेश।
साईबर सेल टीम:-
हैड कानि. राजकुमार, कानि. रामावतार, रामनरेश, राजेश व कमलेश।
डीएसटी टीम:-
हैड कानि. भपेन्द्र सिंह कानि. सुरेन्द्र, राजदीप सिंह, विजय, विक्रम व दीपक।