सूरज माली पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार।


चित्तौड़गढ़, 26 सितंबर। कपासन थाना क्षेत्र के गणपति फेक्ट्री के पास सुरज माली के साथ हुए जानलेवा हमले की घटना के मामले में पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी भीलवाड़ा जिले के निवासी किशन लाल गुर्जर को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को शरण देने वाले चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी किशन भीलवाड़ा जिले का एचएस हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि थाना कपासन क्षेत्र मे गणपति फेक्ट्री के पास सुरज माली के साथ हुए जानलेवा हमले की घटना को गम्भीरता से लेते हुये घटना के मुख्य आरोपी को जल्द तलाश कर गिरफतार करने हेतू निर्देशित किया गया। इसी क्रम में एएसपी सरितासिंह एवं डीएसपी कपासन हरजी लाल यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन रतनसिंह पुलिस निरीक्षक व थानाधिकारी कोतवाली चित्तौडगढ़  तुलसीराम प्रजापत के साथ साईबर सैल टीम व डीएसटी टीम की संयुक्त टीम गठीत की गई।
उपरोक्त घटना के विरोध एवं पीडित सुरज माली के साथ हुये जानलेवा हमला करने वाले स्कार्पियो सवार अज्ञात बदमाशान की तलाश करने एवं शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कपासन कस्बे मे माली समाज एवं स्थानीय लोगों के द्वारा धरना प्रदर्शन कर आरोपियों की 24 घण्टो में गिरफतारी की माँग की जाकर ज्ञापन दिये गये जिस पर एएसपी चित्तौडगढ़, डीएसपी कपासन व थानाधिकारी कपासन द्वारा समझाईश कर पुलिस द्वारा सुरज मल माली के साथ मारपीट करने वाले स्कॉर्पीयो सवार अज्ञात बदमाशान की तलाश हेतु थाना कपासन से टीम गठन कर साईबर टीम, डी.एस.टी टीम के सहयोग से शीघ्र अज्ञात बदमाशान का पता लगा अविलम्ब गिरफतार करने का आमजन को भरोसा दिलाया गया था।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
प्रकरण की गम्भीरता को मध्यनजर रखते हुये जिला स्तर पर जिला विशिष्ट टीम, जिला साईबर टीम, पुलिस थाना कपासन के पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो की एवं विशेष संयुक्त दस टीमों का गठन किया गया। प्रकरण की घटना के मुख्य आरोपी भीलवाड़ा जिले के कारोई थानांतर्गत कानपुरा निवासी किशन लाल गुर्जर जो घटना के बाद से फरार हो सकुनत से रूपोश हो गया था, आरोपी किशन लाल गुर्जर थाना कारोई जिला भीलवाडा का हिस्ट्रीशीटर हो पूर्व में कई गम्भीर अपराधो में संलिप्त रह चुका है, जो घटना के बाद फरार हो राजस्थान से हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश होता हुआ उत्तराखंड पहुँच गया था। जिसकी जिला स्तर पर गठित विभिन्न टीमों द्वारा परम्परागत पुलिस तरीको से जानकारी जुटाते हुये जिला चित्तौडगढ़, भीलवाडा मे तलाश करते हुये गुजरात, हरियाणा, दिल्ली मे तलाश की गई एवं मुखबिर से मुख्य आरोपी किशन गुर्जर पुत्र मॉगू गुर्जर का उत्तराखण्ड में होने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीमो द्वारा उत्तराखण्ड से दस्तीयाब कर लाया गया, जिसको नियमानुसार गिरफतार किया गया है। आरोपी से वारदात करने के कारण एवं उद्देश्य के बारे में अनुसंधान किया जावेगा।
मुख्य आरोपी को फरारी के दौरान शरण देने वाले गिरफतार आरोपी-
25 वर्षीय किशन शिवराज पुत्र कालू लाल गुर्जर निवासी गुवारडी थाना मंगरोप जिला भीलवाडा, 22 वर्षीय दिनेश पुत्र सिलूजी गुर्जर निवासी कान्या थाना हमीरगढ़ जिला भीलवाडा, 27 वर्षीय दीपक पुत्र नारायण गुर्जर निवासी कान्या थाना हमीरगढ़ जिला भीलवाडा व 28 वर्षीय जीवराज पुत्र नरसीलाल गुर्जर निवासी जामोला थाना मसुदा जिला ब्यावर।
उक्त कार्यवाही में निम्न टीम सदस्यो का योगदान रहा-
थानाधिकारी कपासन रतन सिंह पु.नि., थानाधिकारी कोतवाली चित्तौडगढ तुलसीराम प्रजापत, थानां कपासन के एएसआई शंकर लाल, धुडाराम, दुर्गालाल, लक्ष्मण सिहं,  हैड कानि.  लालाराम,  कानि. महेन्द्र सिंह, शोभाराम, राजेश, किशन व बद्रीलाल,  सुशील, लक्ष्मीनारायण, देवीलाल, जितेन्द्र, पुलिस लाईन से हेमराज, कोतवाली चित्तौडगढ कानि. रमेश।
साईबर सेल टीम:-
हैड कानि. राजकुमार,  कानि. रामावतार, रामनरेश, राजेश व गणपत।
डीएसटी टीम:-
हैड कानि. भपेन्द्र सिंह  कानि. सुरेन्द्र, राजदीप सिंह, विजय, विक्रम व दीपक।