चित्तौड़गढ़, 03 सितंबर। सुविख्यात श्री सांवलिया सेठ मेले के प्रथम दिवस मंगलवार रात्रि को कवि सम्मेलन एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व साहित्यप्रेमियों की उपस्थिति रही।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ कवि सौरभ सुमन ने मां सरस्वती की वंदना से किया। मंच पर कवियत्रि अनामिका अम्बर, शिखा श्रीवास्तव, सौरभ सुमन, जानी बैरागी, नवीन सारथी, नवीन पार्थ, सुरेश अलबेला, बाबू बंजारा, दीपक पारिक, मोनिका हाथलिया, सिद्धार्थ देवल, लक्ष्मण नेपाली, बुद्धीप्रकाश दाधिच, मोहित सक्सेना एवं लोकेश जाडिया सहित कई नामचीन कवियों ने श्रृंगार, हास्य एवं वीर रस की रचनाओं से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। कवि सम्मेलन का मंच संचालन सौरभ सुमन ने किया।
इस अवसर पर सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, मंदिर मंडल अध्यक्ष जानकी दास वैष्णव, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्री लाल जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम, मेला मजिस्ट्रेट, प्रशिक्षु आईएएस रविंद्र मेघवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं मंदिर मंडल सदस्य उपस्थित रहे।
साथ ही, मेला ग्राउंड स्थित मीरा रंगमंच एवं गोवर्धन रंगमंच पर भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
मीरा रंगमंच पर कलाकारों द्वारा भक्ति रस से सराबोर भजनों की मनोहारी प्रस्तुतियां देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
गोवर्धन रंगमंच पर भी रात्रि एक बजे कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें श्रद्धालुओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।