चित्तौड़गढ़, 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गुरुवार को राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय के सामने स्थित गांधी वाटिका में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गांधी वाटिका स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। तत्पश्चात गांधीजी एवं शास्त्रीजी की छवियों पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई।
प्रार्थना सभा की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं रामधुन से हुई। इसके पश्चात “जय बोलो सत धर्मो की”, ईसाई धर्म की प्रार्थना “वी शैल ओवरकम”, इस्लाम, जैन, सिख एवं हिन्दू धर्म की प्रार्थनाओं सहित सामूहिक शांति पाठ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा, एडीपीसी प्रमोद दशोरा, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, नगर परिषद प्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, स्काउट-गाइड, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, शारीरिक शिक्षा शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
इससे पूर्व जिला कलक्टर आलोक रंजन, प्रशिक्षु आईएएस रविन्द्र मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विनय पाठक सहित अधिकारियों ने जिला कलक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की छवियों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।