चित्तौड़गढ़, 12 अक्टूबर। बेगूं थाना पुलिस ने बलवन्तनगर मे हुई मोटरसाईकिल चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर एक मोटरसाईकिल को बरामद किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 02 जून को बलवन्तनगर से रामचन्द्र पुत्र पृथ्वीराज धाकड़ की एक एच. एफ. डिलक्स मोटरसाईकिल घर के बाहर से अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई प्यारेलाल थाना बेगू के जिम्मे किया गया। उक्त घटना को ट्रेस आउट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये जिस पर एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ के निर्देशन व डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के सुपरविजन में थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा पु.नि. द्वारा अनुसंधान अधिकारी एएसआई प्यारेलाल सउनि मय जाप्ता की टीम गठित की गई। दौराने अनुसंधान घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये एवं फुटेज मे संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर उसके जाने वालेे रास्ते पर कस्बा बेगू , काटून्दा, बस्सी टोल, मेनाल, बिजौलिया, लाडपुरा के कैमरे के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियो के जाने वाले रास्तो को खंगाला गया सीसीटीवी फुटेज मे आने वाले संदिग्ध व्यक्ति के फोटो मौतबिर, मुखबिरो को बताया गया पुलिस टीम ने लगातार आरोपी की तलाश की काफी प्रयास के बाद सूचना मिली की सीसीटीवी फुटेज मे दिखने वाले आरोपी की पहचान कर आरोपी विनोद उर्फ विनोस कन्जर पुत्र कालू कन्जर निवासी मोतीमगरी बिजयपुर थाना बिजयपुर को डिटेन कर पूछताछ की गई तो प्रकरण की मोटरसाईकिल चोरी करना बताया। आरोपी विनोद कंजर को गिरप्तार कर अनुसन्धान किया गया। अभियुक्त के कब्जे से प्रकरण में का चोरी हुई मोटरसाईकिल बरामद की गई। आरोपी का रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर पूछताछ जारी है। आरोपी के विरूद्व चोरी के दो व डकैती का प्रयास का एक व अन्य धाराओ के 4 प्रकरण दर्ज है।