भव्य आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन।


चित्तौड़गढ़, एक अक्टूबर। नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक दिवसीय दशहरा पर्व का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी एवं रावण दहन का आयोजन होगा।
नगर परिषद प्रशासक विनोद मल्होत्रा ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन द्वारा दशहरा पर्व की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम में  सांसद  सी.पी. जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह, जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी सहित धर्मगुरु एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
शाम 7 बजे से नगर परिषद द्वारा भव्य आतिशबाजी एवं रामलीला का मंचन किया जाएगा। इसके पश्चात रावण, कुम्भकर्ण एवं मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा।