जयपुर एवं प्रतापगढ़ जिले के 30-30 किसानो का अन्तरा राज्य (कैफेटेरिया बी-2 बी) कृपक प्रशिक्षण दिनांक 06 अक्टुम्बर से 10 अक्टुम्बर तक सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र चित्तौडगढ़ पर आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण का प्रारम्भ 06 अक्टुम्बर से किया गया जिसमें जिले की आवश्यकता आधारित एवं नवीन तकनिकी के आधार पर प्रभावी तौर पर फसल उत्पादन, उच्च तकनिकी बागवानी, विपणन, प्रसंस्करण तकनिकी, जल बचत एवं जल प्रबंधन के साथ खरीफ एवं आगामी रबी फसलों पर प्रशिक्षण दिया। क्षेत्र भ्रमण हेतु कृपकों को प्रशिक्षण के चौथे दिवस में घोड़ाखेड़ा में किसान श्री देवीलाल जाट, जहां पर वर्तमान में मलचींग शीट लगा कर हो रही तरबूज की खेती, फूल गोभी, सब्जी उत्पादन, शेडनेट हाउस में खीरा की खेती एवं लॉ-टनल में सब्जी पौध उत्पादन, ड्रीप सिस्टम आदि का भ्रमण कराया। प्रशिक्षण के अन्तिम दिन ज्ञानार्जन परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर जिले से भंवर लाल जाट नें प्रथम, श्री पेमाराम कुमावत ने द्वितीय एवं मदन लाल वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतापगढ़ जिले से राम लाल मीणा नें प्रथम, मांगीलाल ने द्वितीय एवं मोहन लाल मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रशिक्षणार्थियों के साथ किशोर दास बैरागी, नारू लाल मीणा, बीरबल मीणा जितेन्द्र कुमार उज्जैनया कृपि पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के समापन में डॉ० शंकरलाल जाट उप निदेशक उद्यान सी.ओ.ई, के साथ केन्द्र से कृषि अधिकारी श्रीमती नोविना शेखावत, प्रशिक्षण प्रभारी दिनेश चन्द्र झंवर, कृपि पर्यवेक्षक सुश्री माया मीणा एवं भरत सिंह वरिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।