मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी, मण्डफिया मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जलझूलनी एकादशी मेला 2 से 4 सितम्बर तक बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विशाल मेले में भव्य रथ यात्राएं, भजन संध्याएं, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
मंदिर मंडल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने बताया कि जलझूलनी एकादशी मेले का शुभारंभ मंगलवार 2 सितम्बर दोपहर सवा 12 बजे होगा। दोपहर 2 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। उसी दिन रात्रि 9 बजे रेफरल चिकित्सालय परिसर स्थित स्टेज पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। कवि सम्मेलन में कवियत्रि अनामिका अम्बर, शिखा श्रीवास्तव, सौरभ सुमन, हास्य के हस्ताक्षर जानी बैरागी, नवीन सारथी, नवीन पार्थ, हास्य कवि सुरेश अलबेला, बाबू बंजारा, दीपक पारिक, मोनिका हाथलिया, सि़द्धार्थ देवल, लक्ष्मण नेपाली, बुद्धीप्रकाश दाधिच, मोहित सक्सेना, लोकेश जाडिया जैसे ख्यातनाम कवि काव्यपाठ करेंगे। वहीं मेला ग्राउंड मीरा रंगमंच एवं गोवर्धन रंगमंच स्टेज पर भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजिम होंगे जिसमें मन्नु महाराज, भगवत सुथार, कामिनि ठाकुर द्वारा भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी जाएगी। मेला ग्राउंड मीरा रंगमंच पर रात्रि एक बजे प्रकाश दास महाराज व उनके दल द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां होगी। गोर्वधन रंगमंच पर रात्रि 9 बजे रामू मारवाड़ी, इण्डियाज गोट टेलेन्ट ग्रुप, सीमा लोहार द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यमक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। गोवर्धन रंगमंच पर रात्रि 1 बजे शतवंत बादशाह एण्ड गु्रप द्वारा सांस्कृतिक कार्यमक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
3 सितम्बर बुधवार को दोपहर 12 बजे मुख्य मंदिर से विशाल रथयात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के रात्रि 8 बजे पुनः आगमन पर रंगारंग आतिशबाजी भी होगी। उसी दिन रेफरल चिकित्सालय के पास स्टेज पर रात्रि 9 बजे बॉलीवुड प्लेबेक सिंगर ऋचा शर्मा एवं दल द्वारा भजनों की प्रस्तुतिया दी जाएगी। इसी मंच पर रात्रि एक बजे बृजवासी ब्रदर्स व गोकुल शर्मा तथा त्रिशा सुथार दल द्वारा सांवलिया सेठ के भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। मेला ग्राउंड मीरा रंगमंच स्टेज पर रात्रि 9 बजे वैष्णवी शर्मा एवं दल द्वारा भजन संध्या, मेला ग्रांउड गोर्वधन रंगमंच पर लीला कालबेलिया एवं दल द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां होगी। गोर्वधन रंगमंच पर रात्रि एक बजे लाफ्टरफेम उदय दहिया एवं दल द्वारा हास्य प्रस्तुतियां होगी।
मंदिर मंडल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने बताया कि मेले के अंतिम दिन 4 सितम्बर को समापन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे जिनमें सांय 7 बजे मेला ग्राउंड मीरा रंगमंच स्टेज पर दिव्यांगों को मोटोराइज्ड स्कूटी वितरण व प्रतिभावन वि़द्यार्थी सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी दिन रात्रि 8 बजे मीरा रंगमंच स्टेज पर रेखाराव, पंकज मारवाड़ी, मलखम ग्रुप और कमलेश पटेल, मनीषराज कमल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
रथयात्रा में नासिक ढोल, भटिंडा आर्मी बैण्ड, कालबेलिया नृत्य रहेगा आकर्षण
3 सितम्बर को दोपहर 12 बजे रथयात्रा में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होगी। खिमज मां नासिक ढोल, पंजाब भंटिडा आर्मी बैण्ड, कच्ची घोड़ी, कालबेलिया नृत्य की भव्य प्रस्तुतियां होगी।
मेले के दौरान रंग-बिरंगी रोशनी से लकदक होगा मुख्य मंदिर
विशाल तीन दिवसीय मेले के दौरान सांवलिया सेठ के मुख्य मंदिर को आकर्षक रंग-बिरंगी रोशनी से लकदक किया गया है। पल-पल में बदलती रोशनी से मंदिर दूर से ही देखते ही बन रहा है।
मेले को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में
मेले के दौरान आंगतुक भक्त श्ऱद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर मंदिर मंडल प्रशासन द्वारा खास तैयारियां की गई है। पार्किंग व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, मंदिर में दर्शन की व्यवस्था सुनियोजित ढंग से सुनिश्चित की गई है।