बम्बोरी। प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी हनुमानजन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों में विद्युत सजावट,गुब्बारो,पुष्पमालाओ से मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। दिन में हवन कर शाम को जुलुस शुरू हुआ। जुलुस में जय श्रीराम, जय हनुमान के उद्घोष से गूंजने लगा।बम्बोरी गांव में सैकड़ों भक्त हनुमान जन्मोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल व ग्रामीणों के सयुंक्त तत्वाधान में जुलुस का आयोजन किया ।जुलुस गांव वाले हनुमान मंदिर से शाम 6 बजे शुरू हुआ।जुलुस जैसे जैसे आगे बड़ा वैसे वैसे ग्रामीणों द्वारा अल्पाहर,शीतल पेय की व्यवस्था कर जुलुस का स्वागत किया।डीजे की धुन पर भक्त झूमते नजर आए। जुलुस में जय श्री राम, बालाजी सरकार के जयकारे लगाते नाचते झूमते चल रहे थे। युवा और बच्चे बड़े-बड़े भगवा ध्वज लिए चल रहे थे। डीजे पर गूंजते अंजनी पुत्र के भजनों ओर गीतों पर नाचते थिरकते युवा हाथों में भगवा ध्वज लहराते चल रहे थे। गांव के विभिन्न मंदिरों में पुष्पवर्षा आकर्षक का केंद्र रहा।ट्रैक्टर में हनुमान की श्रृंगारित झांकी सजाई गई।जुलुस गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई, जहां आरती के बाद लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया।