जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने की जनसुनवाई, आमजन की शिकायतों का समय पर निस्तारण करें -जिला कलेक्टर

चित्तौड़गढ़ 1 अप्रैल। जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग स्थित वीसी कक्ष में हुआ। इस दौरान जिला कलेक्टर ने आमजन की परिवेदना को गंभीरता से सुना एवं संबंधित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति में आए प्रकरणों पर भी अधिकारियों से चर्चा कर निस्तारण के लिए निर्देशित किया। संपर्क पोर्टल पर बोलते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से संपर्क पोर्टल खोलकर शिकायतों को देखें एवं समयबद्ध तरीके से उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अब जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल का दौर भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे में सभी उपखंड अधिकारी अपने बनाए हुए प्लान से जिला प्रशासन को सूचित करें एवं निश्चित दिनों पर जनसुनवाई अथवा रात्रि चौपाल करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने सभी पंचायतों को समय पर बिजली और पानी के बिलों का भुगतान करने हेतु कहा। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत निर्मित आवासों के आवंटन में आ रही परेशानियों के निस्तारण के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान समस्त उपखण्डों से उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।