जिला कलक्टर ने शहर का भ्रमण कर विभिन्न विकास कार्यों को देखा।

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल जिले के चंहुमुखी विकास को लेकर कटिबद्ध हैं। जिला कलक्टर पोसवाल ने बुधवार को शहर के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया एवं विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद एवं युआईटी के अधिकारियों को समस्त विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के पास निर्माणाधीन चौपाटी को देखा एवं यहाँ आयुक्त को आमजन की आवश्यकता अनुरूप शौचालय भी निर्मित करने के निर्देश दिए। पर्यटक स्वागत केंद्र का अवलोकन कर म्यूजियम हेतु संभावनाओं पर चर्चा की। सेंती माइंस का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं सौन्दर्य की दृष्टि से हो सकने वाले कार्यों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद युआईटी द्वारा बोजुन्दा से जाफरखेडा तक निर्मित डामर सड़क के विकास कार्य एवं इस सड़क से लगती हुई एक नहर को देखा। बोजुन्दा में ही नगर परिषद द्वारा संचालित सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट प्लांट को देख अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त ने प्लांट में हो रहे कार्यों की जानकारी दी। जिला कलक्टर पोसवाल मेडिकल कॉलेज भी पहुंचे और आरएसआरडीसी के अधिकारियों के साथ भवन निर्माण कार्य का अवलोकन कर मेडिकल कॉलेज के मैप को बारीकी से देखा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। शहर में पुरानी पुलिया पर गंभीरी नदी का निरीक्षण करते हुए नगर परिषद को नदी की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर इस दौरान शहर के गोल प्याऊ भी पहुंचे। निरीक्षण के दौरान यूआईटी सचिव सी डी चारण, एक्सईएन रमेश चन्द्र बलई, जेईएन मीनाक्षी वधवानी, जेईएन ललित कुमार मौजूद रहे। नगर परिषद से आयुक्त रिंकल गुप्ता, एक्सईएन प्रशांत भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।