निम्बाहेड़ा-मोटर साइर्किल चुराने वाले गिराेह के तार पकड़े एक गिरफतार व पांच माेटर साइर्किलें जप्त।

 जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र गोयल के द्वारा चोरी की वारदात का पदार्फाश करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्बाहेड़ा सदर थानाधिकारी फूलचंद के द्वारा गठीत टीम के निदेर्शन में आमली चैराया पर तत्परता पुवर्क नाकाबन्दी कर उंचा भेमली की तरफ से मोटर साईकिल से आते हुये व्यक्ति को संदीग्ध प्रतीत होने पर रूकवा कर उससे मोटर साईकिल के कागजात के बारे में जानकारी चाही तो अपने पास किसी भी प्रकार का कागज नहीं हो घर पर होना बताया। इस पर नकाबन्दी कर रहे टीम इंचार्ज बाबूलाल एचसी सन्तुष्ट नही हो उनका संदेह गहरा गया जिस पर उक्त  कालुराम पिता बिहारी बंजारा उम्र 22 साल निवासी भेमली थाना सदर निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ राज. को थाना पर लेकर आये जिससे थानाधिकारी व बाबूलाल एचसी द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो उसने कुल पांच मोटरसाईकिलें चोरी करना स्वीकारा जिस पर न्यायालय से कालुराम का दो दिन का पीसी रिमाण्ड स्वीकृत कराया गया व थाना सदर निम्बाहेड़ा की टीम ने बाबूलाल एचसी के निदेर्शन में अभियुक्त कालुराम द्वारा चोरी गई चार ओर मोटर साईकिले जप्त की व अभियुक्त कालुराम का पीसी रिमाण्ड पूर्ण होने पर आज दिनांक 22.12.2021 को न्यायालय में जेसी रिमाण्ड हेतु किया गया।