सहकारिता मंत्री आंजना ने किया कनेरा उप तहसील कार्यालय का शिलान्यास


चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर सुविधाओं का विस्तार कर आमजन को राहत प्रदान कर रही है। इसी प्रकार में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शनिवार को निम्बाहेडा के कनेरा में उप तहसील कार्यालय के भवन का शिलान्यास किया। सहकारिता मंत्री आंजना ने जनता के प्रति वायदे निभाने की अपनी कतिबद्धता को दोहराया और सभा में कहा कि वे हर समय आमजन की पीड़ा सुनने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर है। उन्होंने आमजन से कहा कि जो भी समस्याएं उनके संज्ञान में आएंगी, उनका वे बेहतर से बेहतर निराकरण का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि कनेरा में नया उप तहसील भवन बनने से ग्रामीणों को अब दर-दर नहीं भटकन पड़ेगा और उप तहसील कार्यालय में कई प्रकार की सुविधाएं मिलने से काम-काज सुलभ तरीके से पूर्ण हो सकेंगे। सहकारिता मंत्री उदयलाल अंजना ने कहा कि इसके अलावा पेयजल, बिजली और सड़क के क्षेत्र में भी निरंतर विकास कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किए गए कई अन्य जनकल्याणकारी कार्यों की भी जानकारी आमजन से साझा की। इस मौके पर उपखंड अधिकारी चंद्रशेखर भंडारी ने भी उप तहसील कार्यालय खुलने से होने वाले लाभ की जानकारी आमजन को दी। 
*कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित*
शिलान्यास कार्यक्रम में ब्लोक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर, पूर्व प्रधान एवं जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी गोपाललाल आंजना, जिला कांग्रेस सचिव एवं सरपंच फलवा भोपराज टांक, जिला अध्यक्ष, एस.टी.प्रकोष्ठ मनोहर सिंह मीणा, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रहलाद धाकड़, उपखण्ड अधिकारी चन्द्रशेखर भंडारी, तहसीलदार गोपाललाल बंजारा, विकास अधिकारी कुशलेश्वर सिंह, अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग दिनेश कुमार मन्त्री,  सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग कैलाशचन्द्र आचार्य, पूर्व सरपंच कनेरा तुलसीराम धाकड़, पूर्व सरपंच फूलचन्द धाकड़, सरपंच निम्बोदा बद्रीलाल नायक, उपसरपंच निम्बोदा लक्ष्मण्दान चारण, मैलाना उपसरपंच प्रतिनिधि श्यामलाल अहीर, पूर्व उपसरपंच उकारलाल अहीर, पूर्व उपसरपंच भरत धाकड़, पूर्व उपसरपंच निम्बोदा भेरूदान चारण, श्रीनिवास नायमा, भयया खा, राजेन्द्र खेटोड़, राजेश सारड़ा, शिव बैरागी कनेरा, बोथलाल धाकड़, भरत धाकड़, सुनील धाकड सरपंच प्रतिनिधि कोचवा, किशनलाल धाकड़, ओम सुथार कैलाश पुरी गोस्वामी बडावली, विकास धाकड़, शान्तिलाल सुथार, भरत धाकड़ बडावली, गोपाल धाकड़, राहुल धाकड़ बेनीपुरियां बडावली, मांगीलाल धाकड़ मनोहर खेड़ी, घीसालाल भील बांगेड़ाघाटा, सरपंच प्रतिनिधि सरसी गीतालाल धाकड़, प्रकाश धाकड़ सरसी, मुकेश धाकड़ सरसी, प्रकाश धाकड़, रंगलाल धाकड़, बालकिशन धाकड़ बेनीपुरिया, सुनील धाकड, राहुल धाकड़, दीपक बैरागी बेनीपुरिया, दलीचन्द भील, बाबुलाल धाकड़, सरुेश धाकड़ श्रीलाल गुर्जर, रामलाल चारण, केसरदान चारण निम्बोदा, बालकिशन अहीर, जगदीश प्रजापत, प्रकाश अहीर, प्रहलादा पटेल, जि.एस.एस. अध्यक्ष राधेश्याम धाकड, गोटूराम धाकड़, लाभचन्द मेघवाल, पियुष अग्रवाल मैलाना, सम्पतलाल धाकड, समरथ धाकड़, बालुलाल धाकड़, गोपाल धाकड़, लोकेश धाकड़, प्रकाश धाकड़, जगदीश धाकड़ लुणखन्दा, कमलेश धाकड़,दाउ दयाल डोलिया,मांगीलाल धाकड़,, चम्पालाल धाकड़, रामलाल जोगी, सुभाष व्यास, शिवलाल बैरागी, पियुष अग्रवाल, तिलकराज जैन, मोहम्मद नासीर नीलगर, जगदीश प्रजापत, नंदकिशोर धाकड़, नेमीचन्द धाकड़ श्रीपुरा, सुरेश धाकड़ लक्ष्मीपुरा, गांधी गुर्जर अजोता, केसरदान चारण अजोता एवं रामादान चारण धारेश्वर सहित बड़ी संख्या में कनेरा घाटा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।