चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में डेयरी चैयरमेन बद्रीलाल जाट, जगपुरा शनिवार को बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पूर्व बड़ीसादड़ी में प्रातः 11 बजे आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं प्रतापगढ विधायक रामलाल मीणा संबोधित करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कांग्रेस को अभूतपूर्व सफलता दिलाने के लिए आग्रह करेंगे। डेयरी चैयरमेन के रूप में वे लंबे समय से बड़ीसादड़ी क्षेत्र में दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के गठन के साथ ही किसानों और पशु-पालकांे को डेयरी व्यवसाय से जोड़ते हुए उन्हें लाभान्वित करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी गहरी पेठ और पकड़ बना चुके हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में चुनाव में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर जीत हासिल करने में कोई कोर-कसर नहीं रखेंगे।