पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित



जागरूकता रैली निकाल शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई 
चित्तौड़गढ़, 1 नवंबर। पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत बस्सी, ग्राम पंचायत तुम्बडिया एवं ग्राम पंचायत तुम्बड़िया के ग्राम रोजड़ा एवं ग्राम पंचायत नारेला के गांव काठोडिया में विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।
अतिरिक्त विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि ग्राम पंचायत तुम्बड़िया के ग्राम तुम्बडिया एवं रोजड़ा तथा ग्राम पंचायत नारेला के ग्राम काठोडिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैलियाँ निकाल कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई। सम्पर्क दल द्वारा उक्त गाँवों में घर-घर सम्पर्क कर मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाया गया तथा शत प्रतिशत मतदाता सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी आसीफ खान सहित बीएलओ, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय विद्यालय के अध्यापक एवं ग्राम पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे । इसी प्रकार ग्राम पंचायत बस्सी में स्काउट गाइडों द्वारा स्काउट धुन पर मतदाता जागरूता रैली का आयोजन किया गया। बस्सी में बाईक रैली का आयोजन किया गया जिसमें रैली मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सम्पन्न हुई। उक्त बाईक रैली में सहायक विकास अधिकारी जगदीश भाणुदा, ग्राम विकास अधिकारी विनोद गहलोत, स्थानीय विद्यालय के अध्यापक, बीएलओ, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा ग्राम पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया ।