नकली सोने की चैनों के बदले 13 लाख 77 हजार का गोल्डलोन लेने की धोखाधड़ी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार।

आईसीआईसी बैक में 11 सोने की नकली चेने रख कर लिया लोन।
गुजरात के धरमपुर थाने में भी इस प्रकार के अपराध में वांछित है आरोपी।
चित्तौड़गढ़, 07 नवम्बर। 399 ग्राम की नकली सोने की 11 चैनें आईसीआईसी बैक में रखकर 13 लाख 77 हजार का गोल्डलोन लेने की धोखाधडी करने वाले दो आरोपियों सहित नकली सोने की चेनें बनाने वाले तीन आरोपियों को सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफतार किया है। गिरफ्तार आरोपी इसी प्रकार के अपराध में गुजरात के वलसाड जिले के धरमपुर थाने में वांछित है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक कन्नोज के बैंक मैनेजर भूपेश दवे द्वारा थाना भदेसर पर दी गई रिपौर्ट के अनुसार पारलिया थाना भदेसर निवासी दिनेश कुमार पुत्र अम्बा लाल सुखवाल द्वारा 06 अक्टूबर को कन्नोज आईसीआईसीआई बैंक शाखा में गोल्ड लोन के लिए 11 गले की चेनें लेकर आये, जिसे अप्रेजर नारायण लाल सोनी द्वारा चेक किया गया, अप्रेजर ने सोने को खरा बता कर ग्रॉस वेट 399.25 नेट वेट 397 तथा 22 कैरेट सोना बताया। जिस आधार पर बैंक द्वारा 12 महीने की अवधि के लिए 13,77, 100/ की राशी का लोन दिया गया। जिस पर आईसीआईसीआई बैंक की शाखा कन्नोज में सुपर ऑडिटर हंसमुख द्वारा ऑडीट करने पर सोना पूर्णत नकली पाया गया है। आरोपियों द्वारा षडयंत्र रचकर बैक में नकली सोने की चैने रखकर बैक के साथ धोखाधडी कर 13,77,100/रुपये का गोल्डलोन लेकर धोखाधड़ी का भदेसर थाने पर प्रकरण दर्ज कर जांच सदर चित्तौड़गढ़ थानाधिकारी को सौंपी गई। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये एएसपी बुगलाल मीना, डीएसपी चित्तौड़गढ़ कर्णसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर चितौडगढ भवानी सिंह राजावत एवं गोवर्धनसिंह पु.नि. डीएसटी प्रभारी के नेतृत्व में हेड कानि. शिवलाल, कानि. पृथ्वीपालसिंह , साईबर सैल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. रामावतार, प्रवीण, डीएसटी टीम से हैड कानि. भुपेन्द्रसिंह, कानि. राजपालसिंह, चन्द्रकरणसिंह की टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा साईबर सैल की सहायता एवं मोबाईल कॉल डिटेल के आधार पर नकली सोना बैक में रखकर गोल्डलोन लेने वाले आरोपी पारलीया थाना भदेसर निवासी दिनेश कुमार पुत्र अम्बा लाल सुखवाल एवं साथी आरोपी कमलेश सुखवाल पुत्र अम्बालाल सुखवाल को गिरफतार किया गया है। वहीं आरोपियों द्वारा नकली सोने की चेने बनवाकर दिलवाने वाले आरोपी कपासन निवासी शान्तिलाल पुत्र शंकरलाल सोनी को गिरफतार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से प्रकरण में नकली सोने की चेने बनवाकर गोल्ड लेने के मामले में अन्य लोगो की संलिप्तता के बारे में पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पुछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना धरमपुर जिला वलसाड गुजरात में भी नकली सोने की चेने बैक में रखकर करीब 15 लाख रुपये का गोल्ड लेने के सम्बन्ध में प्रकरण दर्ज होकर वांछित चल रहे है।