चित्तौड़गढ़, 18 नवम्बर। जिले की पारसोली थाना पुलिस ने शनिवार को सर्कल में गश्त के दौरान हाइवे पर खड़े एक व्यक्ति से दो कट्टो में भरा 10 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि पारसोली थाना सर्कल में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं धरपकड हेतु एएसपी रावतभाटा सुभाष मिश्रा व डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव के निर्देशन में शनिवार को थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार उनि मय जाप्ता कानि जितेंद्र, प्रमोद व राजेद्र द्वारा सर्कल गश्त करने के दौरान कस्बा राजगढ़ में नेशनल हाईवे पर एक व्यक्ति कोटा की और जाने वाले रास्ते पर दो बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में खडा मिला। संदिग्ध अवस्था में होने से उक्त व्यक्ति के कब्जेशुदा दोनो बैगों की तलाशी लेने पर कुल 10 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा होना पाया गया। उक्त अवैध डोडाचूरा को जब्त कर आरोपी घासीपुरा थाना शाहपुरा जिला जयपुर ग्रामीण निवासी 40 वर्षीय जयराम पुत्र साधुराम यादव को गिरफ्तार किया गया है। थाना पारसोली पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है।