रिटर्निंग अधिकारी चित्तौड़गढ़ द्वारा मतदान बूथों का निरीक्षण



चित्तौड़गढ़, 28 अक्टूबर। विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामचन्द्र खटीक द्वारा निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भय रहित विधानसभा चुनाव को लेकर  मानपुरा, सेमलपुरा सहित शहरी क्षेत्र के चंदेरिया, भोई खेड़ा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा स्थानीय प्रशासन को मतदान केंद्र पर समस्त आवश्यक सेवाओ यथा रेम्प, बिजली, पेयजलापूर्ति, छाया इत्यादि की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु विकास अधिकारी पंचायत समिति, चित्तौड़गढ़ तथा आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए। बूथ निरीक्षण के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी महिपाल कलाल द्वारा समस्त बूथ लेवल अधिकारियों सहित निर्वाचन कार्मिकों को निर्वाचन आयोग की नव पहल 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के एंव दिव्यांग मतदाताओ को निवास स्थल से मतदान करने 12 घ फॉर्म को वितरण करने के निर्देश दिए गए। रिटर्निंग अधिकारी के बूथ निरीक्षण के दौरान पुष्ट कानून व्यवस्था हेतु डिप्टी चित्तौड़गढ़ भी साथ रहे।