2.740 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त, आरोपी नामजद।

चित्तौड़गढ़, 31 अक्टूबर। राशमी थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 2.740 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की है। मोटर साईकिल सवार आरोपी को नामजद किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी गंगरार श्रवण कुमार संत के सुपरविजन में चुनाव आयोग द्वारा अवैध मादक पदार्थ व वांछित अपराधियों की धरपकड के निर्देश पर थानाधिकारी राशमी प्रेमसिंह उ.नि मय जाप्ता एएसआई भवानीसिंह, चांदमल, कानि रामचन्द्र, मनोज कुमार, प्रितम कुमार, संजय व पाबुराम द्वारा डिण्डोली के पास नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति मोटरसाईकिल पर आता नजर आया जिसकी मोटरसाईकिल पर आगे एक सफेद तोलिये नुमा कपडे में कुछ बंधा हुआ नजर आया। जिसकी पहचान घीसुलाल पुत्र रामलाल जाट निवासी परमेश्वरपुरा थाना राशमी जिला चित्तौडगढ के रूप में हुई। जिसे रुकने का ईशारा किया तो उक्त शख्स मोटरसाईकिल को घुमा कर भागने लगा, जिसका पीछा किया तो मोटरसाईकिल को डिण्डोली गांव की गलियों में घुमाकर भाग गया। जिसका पीछा किया तो उक्त शख्स ने मोटरसाईकिल के आगे सफेद तौलिये में रखी वस्तु को रोड पर फेंक दिया और तेजी से अंधेरे एवं स्थानीय निवासी होने का लाभ उठाते हुए गलियों से भाग निकला। आरोपी घीसुलाल के द्वारा फेंके गये सफेद तौलिये में बंधी हुई फेंकी गई वस्तु व उसके जेब से गिरे दोनों मोबाईल की जांच की गई तो कपड़े के अन्दर तरल पदार्थ अफीम होना पाया गया। जिसका वजन 2.740 किलो ग्राम हुआ। अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी परमेश्वरपुरा थाना राशमी जिला चित्तौडगढ़ निवासी घीसुलाल पुत्र रामलाल जाट की तलाश जारी रखते हुए प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।