आपके मतदान से देश का लोकतंत्र मजबूत होगा


स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना ने कहा कि जो 1 अक्टूबर, 2023 तक 18 वर्ष का हो गया है, वह अपना मतदाता सूची में नाम अवश्य जुड़वाएं और आने वाले मतदान दिवस में अपना मत का प्रयोग करें। उन्होंने शत प्रतिशत मतदान करने हेतु आमजन से अपील की। 

मतदाता स्वीप कार्यक्रम को लेकर दुर्ग स्थित फतेह प्रकाश महल से हजारों की संख्या में छात्र-छात्रा एवं जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एक रैली के रूप में रवाना होकर विजय स्तंभ के यहां पहुंचे। जहां पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई एवं विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा स्वीप को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। लोक कलाकारों द्वारा मतदाताओं को भजनों के माध्यम से जागरूक किया गया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक, प्रारंभिक) सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, अध्यापक सहित शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे।