चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशी पूरी दमखम से जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए थे। बृहस्पतिवार को अंतिम दिन कांग्रेस समर्थकों ने पूरी ताकत दिखाई। आधा दर्जन से अधिक गाँव मे कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत ढोल ताशे के साथ करते हुए लोगों ने वोट देने का वादा किया। प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं से संपर्क साधने का काम नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही तेज हो गया था। प्रचार की शुरूआत से ही कांग्रेस प्रत्याशी को भरपूर समर्थन मिल रहा है। बद्रीलाल जाट ने मतदाताओं से अपील करने के लिए घर-घर, गांव-गांव जनसंपर्क किया। बीते सप्ताह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चित्तौड़गढ़ में जनसभा करके अपने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल को मजबूत किया था। बद्रीलाल ने नुक्कड़ सभाओं एवं हर घर दस्तक के माध्यम से अपनी बात रखी तो वे किसान, युवाओं एवं महिलाओं अपने पक्ष में करने के लिए सकारात्मक प्रयास किये। क्षेत्र में पार्टी से जुड़े नेताओं को भी बुलाया गया। दूसरे दलों के दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी एवं प्रत्याशी पर भरोसा जताकर सदस्यता ग्रहण की। प्रचार के अंतिम दिन गुरूवार को एक दर्जन से अधिक जगहों पर जनसम्पर्क करके मतदाताओं से भेंट की।