चित्तौड़गढ़, 03 नवम्बर। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार रात्रि को गश्त के दौरान दो आरोपियों से 28 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त किया है। जोधपुर जिले के निवासी दोनो आरोपी ट्रॉली बेग में अवैध डोडाचूरा भरकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी राजस्थान विधान सभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ की अधिकाधिक कार्यवाही के दिये गए निर्देश के तहत एएसपी बुगलाल मीना के निर्देषन एंव डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद व थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर पु.नि. के सुपरविजन में गुरुवार को उप निरीक्षक गोकुल लाल डांगी, एएसआई सूरज कुमार, हेड कानि. हरविन्दर सिह, कानि अमित, दिनेश एवं सरियाराम द्वारा कस्बे में रात्रि गश्त के दौरान इन्द्रा कॉलोनी चौराया निम्बाहेड़ा पर संदिग्ध प्रतीत हुए दो युवकों को रोककर पूछताछ की व उनके पास मिले ट्रॉली बेग की तलाशी ली तो ट्राली बैग मे 28 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा मिला। उक्त अवैध डोडाचूरा को जब्त कर आरोपी जोधपुर जिले के पीथावास, खोखरी नाडी थाना डागीयावास निवासी 19 वर्षीय विकास विष्नोई पुत्र हनुमान राम बिष्नोई व भावी थाना पिचियाग जिला जोधपुर निवासी 21 वर्षीय धर्मेन्द्र चौधरी पुत्र जसाराम जाट को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा हैं।