सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का क्षेत्र में बढ़ रहा है प्रभाव

कृपलानी के राजनीति गांव भावलिया का वो परिवार आज उदयलाल आंजना के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गया जिस परिवार ने अपनी जमीन कृपलानी के नाम पर करवा जिला परिषद के चुनाव में कृपलानी का नाम भावलिया में जुड़वाया। इतना ही नहीं कृपलानी को अपने घर का सदस्य बता उनका नाम अपने ही घर में बताते हुए कृपलानी का नाम भावलिया की वोटर लिस्ट में शामिल करवाया। आज उसी परिवार के नारायण मेहता के दोनो पुत्र रवि मेहता, मुकेश मेहता सहित सुरेश गायरी, चिराग मेहता, विनोद सुथार, रतन गायरी, बबलू गायरी, उदयलाल गायरी, प्रीतम भाटिया, राकेश मेहता, मोहनलाल, विकास, उदयलाल, भवरलाल आदि भाजपा के पारंपरिक कार्यकर्ताओ सहित सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।