दो बाईक चोर गिरफ्तार, चोरी की एक मोटरसाईकिल बरामद।

चित्तौड़गढ़, 15 सितम्बर। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने 12 सितंबर को कुम्भा नगर से चोरी गई एक मोटर साईकिल के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक मोटर साईकिल को बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 12 सितम्बर को शहर के कुम्भा नगर में बैडमिंटन हॉल के बाहर से एक मोटर साईकिल चोरी हो जाने के मामले में थानाधिकारी सदर चितौडगढ भवानीसिंह पु.नि. के सुपरविजन में हैड कानि. शंकरलाल, जगदीषचन्द्र, कानि. बलवन्तसिंह, भजनलाल व हेमवृतसिंह द्वारा नारेला थाना चन्देरिया जिला चितौडगढ निवासी 20 वर्षीय शिवपुरी पुत्र मदन पुरी गोस्वामी व 21 वर्षीय नारु पुत्र मोहन लखारा को गिरफतार कर प्रकरण में चोरी गई हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाईकिल बरामद की गई है।