मतदाता जागरूकता को लेकर दुर्ग पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई शपथ



चित्तौड़गढ़, 16 सितंबर। स्वीप गतिविधियों से आमजन को जागरुक कर अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शनिवार को प्रातः दुर्ग पर विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया ने दुर्ग पर स्थित विजय स्तंभ के पास मतदान ज्यादा से ज्यादा करने को लेकर शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि आप स्वयं भी मतदान अवश्य करें और आमजन को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। अपना मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं। उन्होंने अपने आस पड़ोस तथा कॉलोनी में रहने वाले सभी नागरिकों से नाम जुड़वाने तथा मतदान करने का संदेश दिया।