पोस्टर विमोचन और बाइकर्स ने हेलमेट वितरण के लिए फैलाया जागरूकता, विश्व रिकॉर्ड निशुल्क हेलमेट वितरण की तैयारी जोरों पर



चित्तौड़गढ़, 14 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद सी.पी. जोशी की प्रेरणा से चित्तौडगढ जिला मुख्यालय पर चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान के तत्वावधान में होने वाले निशुल्क हेल्मेट वितरण की तैयारी जोरों पर है।
चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी ने बताया कि 17 सितम्बर को इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में प्रवेश शहीद मेजर नटवरसिंह स्कूल से होगा। इस आयोजन की तैयारी के क्रम में आज बैठक भी हुई और सभी व्यवस्था के प्रभारी बनाये गये। बैठक के बाद ही कलेक्ट्रेट चौराहा पर शहर के कुछ युवा बाइकर्स को सांकेतिक हेल्मेट दिए गए और इस आयोजन के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, संस्थान सचिव भरत माहेश्वरी, विनोद चपलोत, शांतिलाल पुंगलिया, डॉक्टर भास्कर गोयल, रघु शर्मा, श्रवणसिंह राव, हर्षवर्धन सिंह रूद, गौरव त्यागी, रणजीत सिंह भाटी, सागर सोनी, वीणा दशोरा, सुनील मेनारिया, पंकज बसेर, राजकुमार सुखवाल, यशवंत पुरोहित, अविनाश शर्मा, आशीष सिकलीगर, जगदीश भांड, शुभम सुखवाल, मुकेश गुर्जर, रमेश सुधार, नीलेश पटवारी, अली असगर, नंदकिशोर लोहार, चंद्रशेखर सोनी, राधेश्याम कुमावत, राजेश चौहान, अर्जुन बैरवा आदि उपस्थित थे।