चित्तौड़गढ़, 23 अगस्त। जिले की सदर निम्बाहेडा पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक कार में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 26 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बिना चीरा हुआ जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मोटर साईकिल से कार की पायलेटिंग करते विधि से संघर्षरत किशोर को डिटेन किया।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के मार्गदर्शन में बुधवार को थाना सदर निम्बाहेडा थानाधिकारी वीरेन्द्रसिंह पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता द्वारा नीमच-चित्तौड़गढ हाईवे पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से एक मोटर साईकिल आई, मोटरसाईकिल के चालक को रोका ही गया कि पीछे से नीमच की तरफ से एक अल्टो कार आई, मोटरसाईकिल का चालक काफी घबराये हुये हो अल्टो कार के चालक व उसके साथी व्यक्ति से ईशारा बाजी करने लगे, जिस पर संदेह होने पर चैक किया तो आल्टो कार को रोक कर चैक किया तो अल्टो कार की डिग्गी में कपडे के बोरे में अवैध अफीम डोडा चूरा बिना चीरा हुआ मिला, जिसका वजन 26 किलो 500 ग्राम हुआ। अवैध अफीम डोडा चूरा, परिवहन मे प्रयुक्त कार व पायलेटिंग मे प्रयुक्त मोटर साईकिल को जब्त कर अवैध अफीम डोडा चूरा परिवहन करने वाले वाहन चालक मध्यप्रदेश के गुडमेली थाना वाई.डी नगर मंदसौर निवासी 29 वर्षीय विक्रम लाल पुत्र नाथुलाल भील एंव साथी चितलवाना थाना चितलवाना जिला जालौर निवासी 20 वर्षीय कमलेश पुत्र हरिराम विश्नोई को अवैध अफीम डोडा परिवहन करने के आरोप में गिरफतार किया गया एवं मोटर साईकिल से अवैध अफीम डोडा चूरा परिवहन में प्रयुक्त कार की पायलेटिंग करने वाले विधि से संघर्षरत किशोर को डिटेन किया गया। अवैध अफीम खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।