धोखाधडी के रुपयों से खरीदी स्कोडा कार व नकद 10 हजार रूपये बरामद।
चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा थाना पुलिस ने जादू टोना के नाम रुपये डबल कर धोखाधड़ी करने वाले एमपी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रुपये डबल करने का झांसा देकर रुपये इकट्ठा कर फरार हो गया था। धोखाधड़ी के रुपयों से खरीदी स्कोडा कार व नकद 10 हजार रुपये बरामद किए है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि रावण मोहल्ला सावा थाना शम्भूपुरा निवासी 34 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र मांगी लाल सुथार द्वारा रुपये डबल करने के नाम से नीमच के पंकज माली को अलग अलग कई बार करीब 8 लाख 50 हजार रुपये देने व ठगी होने के मामले में शंभूपुरा थाना पुलिस ने नीमच के बघाना थाने के शक्तिनगर धनेरिया कलां निवासी पंकज उर्फ प्रकाश पुत्र कन्हैया लाल माली को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लोगो से रुपये डबल करने के नाम से लिये रुपयों से स्कोडा कार खरीदी।
पुलिस के अनुसार 28 जून को रावण मोहल्ला सावा थाना शम्भूपुरा निवासी 34 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र मांगी लाल सुथार ने थाना शंभूपुरा पर दी एक रिपोर्ट में बताया कि वह उसके साथी आमद खाँ के साथ नीमच में आमद खाँ के परिचीत नीमच के बघाना थाने के शक्तिनगर धनेरिया कलां निवासी पंकज उर्फ प्रकाश पुत्र कन्हैया लाल माली से उसके घर मिले। आमद खाँ उस व्यक्ति से बातचीत में जादु से रूपये डबल करने की बात कर रहा था। उसके बाद पंकज माली ने मुकेश सुथार को भी उसके रुपये डबल करने की बात कही। जिस पर मुकेश ने उसको पहले दस हजार रूपये दिये जिसके बदले पंकज माली ने उसको 20 हजार रूपये दिये, जिससे मुकेश को पंकज माली पर विश्वास हो गया और उसने अलग अलग 8लाख 50 हजार रूपये डबल करने के लिये दिये थे। रुपये देने के एक माह बाद पंकज माली ने मुकेश को शमशान मे पुजा करने के लिए 10 क्वाटर देशी शराब राणा के उसके घर पर लेकर आने को कहा। मुकेश क्वार्टर लेकर उसके घर पर गया। पंकज माली ने मुकेश की बाईक उसकी कार के पीछे लाने को कहा। थोड़ी दूरी पर पंकज कार लेकर कहीं ओझल हो गया जो मुकेश के काफी तलाश पर भी नही मिला व अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया।
मुकेश माली की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर एएसपी बुगलाल व डीएसपी भदेसर धर्मा राम गिला के निर्देशन में थानाधिकारी अध्यात्म गौतम पु०नि० के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन कर मुखबिर की सुचना व गोपनीय जानकारी से वांछित आरोपी पंकज उर्फ प्रकाश पुत्र कन्हैया लाल माली निवासी आतरी बुर्जग थाना मनासा हाल शक्ती नगर धनेरीया कलाँ थाना बधाना जिला नीमच को पैसे जादू टोन से डबल कर धोखाधडी करने पर गिरफतार किया व धोखाधडी के रूपयों से खरीदी कार व नकद 10 हजार रु बरामद कर गहन अनुसंधान जारी है ।