चित्तौड़गढ़। डीएसटी व मंगलवाड थाना पुलिस ने सोमवार रात को टैंकर से एसिड स्लरी चोरी करते चालक को गिरफ्तार कर 8 ड्रम एसिड स्लरी व टैंकर को जब्त किया है|
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में नेशनल /स्टेट हाईवे पर स्थित होटलों और ढाबों पर होने वाली अवैधानिक गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ के तहत भवानी सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक प्रभारी जिला विशेष टीम को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मंगलवाड थानांतर्गत चित्तौड़गढ़ - उदयपुर नेशनल हाईवे पर स्थित सतनाम वाहेगुरु होटल के पीछे एक टैंकर से टैंकर चालक एसिड सैलरी होटल मालिक को बेचने के लिए चोरी कर रहा है | जिला विशेष टीम ने उक्त सूचना से थानाधिकारी मंगलवाड को सूचित कराया | जिला विशेष टीम व मंगलवाड थाने से संतोष कुमार सहायक उप निरीक्षक जाप्ते सहित सतनाम वाहेगुरु होटल पर पहुंचे जहां पर दो व्यक्ति एक टैंकर से पाइप लगाकर एसिड स्लरी वहां पड़े ड्रमों में खाली कर रहे थे | पुलिस टीम को आती हुई देख एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया तथा एक व्यक्ति को पुलिस टीम ने घेरा दे करके पकड़ा | मौके पर कुल 8 ड्रमों में एसिड स्लरी भरी हुई थी | पुलिस पूछताछ में व्यक्ति ने स्वयं को टैंकर का चालक बताते हुए बताया कि टैंकर में एसिड स्लरी भरा हुआ है जो सोडा व साबुन बनाने के काम में आता है जिससे चोरी करके होटल मालिक को बेचते है | पुलिस ने नियमानुसार टैंकर व ड्रमों को जब्त कर चालक भरतपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह चौधरी को गिरफ्तार कर लिया |
पुलिस थाना मंगलवाड पर आरोपीयों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है |