चित्तौड़गढ़। गोपाल नगर के एक मकान में घोड़ी दाना पर सट्टा लगाते हुए दस लोगो को कोतवाली चित्तौड़गढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सटोरियों के कब्जे से 29 हजार 500 रुपये बरामद किये है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि शहर कोतवाल विक्रम सिंह पुनि को मुखबीर से सुचना मिली कि गोपालनगर चित्तोडगढ स्थित लिमरा कॉलोनी में फिरोज खान पुत्र मुन्ना खान मुसलमान के मकान के अन्दर बने कमरे में 10-11 व्यक्ति घोडीदाने पर रूपयो का दाव लगाकर कर हार जीत पर जुआ खेल रहे है। मुखबीर की सुचना पर थानाधिकारी अपने पुलिस जाप्ता द्वारा विधि सम्मत तरीके से फिरोज खान के मकान पर दबिश दी। मकान के एक कमरे में 10 व्यक्ति घोडीदाना पर रूपयो का दाव लगाकर कर हार जीत पर जुआ सटटा खेलते पाये गये। उक्त 10 व्यक्तियों द्वारा घोडीदाना पर रुपयों का दाव लगाकर कर हार जीत पर जुआ खेलना गैंबलिंग एक्ट का अपराध पाया जाने से सभी दस व्यक्तियो को गिरफतार कर उनके कब्जे से कुल 29,500 रुपये व घोडीदाना की गोटीयों को जप्त की गई।