अन्तरजिला लूट की वारदातों में गिरफ्तार आरोपियों से चार और वारदातों का खुलासा, एक बाल अपचारी डिटेन, सोने के मांदलिया व मोती बरामद।

चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना साडास ने चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा व सिरोही जिले में लूट की वारदात करने वाले गिरफ्तार तीन आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान चार और वारदातों का खुलासा किया है। मामले में एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया है। जिससे महिला से लुटे गए सोने के आभूषण बरामद किये है।
         पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 4 नवम्बर को प्रार्थिया भाणपी थाना साडास निवासी 50 वर्षीय भगवानी बाई पत्नि कालु जी सालवी  के साथ लूट की वारदात में गिरफ्तार तीनों आरोपियों से साडास थाना पुलिस ने पुलिस रिमांड के दौरान पूर्व की तीन वारदातों सहित कुल सात वारदातों का खुलासा किया हैं। सभी आरोपियों से लुट का माल मशरूका सोने के दो मांदलिये व मोती बरामद कर अब तक कुल सात वारदातो का खुलासा हुआ है। रिमाण्ड अवधि पुर्ण होने पर तीन आरोपी को बाद पीसी रिमाण्ड के न्यायालय में पेश किया गया जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वहीं विधि से संघर्षरत बाल को किशोर न्याय बोर्ड चित्तौडगढ में पेश किया जहा से बाल सम्प्रेषण गृह चित्तौडगढ में भेजा गया।
तरीका ए वारदातः-
       आरोपियों द्वारा दिन दहाडे /रात्रि अकेला आदमी, औरत के पहने जेवरात मारपीट कर लुटकर मोटरसाईकिल से फराटे से भाग जाना और लुटे हुए जेवरात से शराब पार्टी शौक मौज करना।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी:-
मोतीमंगरी बिजयपुर निवासी 25 वर्षीय पिलेश उर्फ पिवलिया पुत्र कालु कंजर, दुधीतलाई बिजयपुर निवासी 19 वर्षीय भरत कुमार पुत्र श्यामलाल कंजर व दुधीतलाई बिजयपुर निवासी 22 वर्षीय अरूण कुमार पुत्र जानकीलाल कंजर।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम:-
थानाधिकारी साडास सकाराम उप निरीक्षक, कॉन्स्टेबल राजेन्द्र कुमार, हेमराज, धर्मेंद्र, देवकिशन, अमीन व विनोद थाना साडास।
बरामद माल मशरूकाः-
         1 पल्सर मोटरसाईकिल , 1 डीलक्स मोटरसाईकिल, 2 सोने के मांदलिया व 2 सोने के मोती।
विशेष भुमिकाः-
 कानिस्टबेल राजेन्द्र कुमार पुलिस थाना बिजयपुर सम्पुर्ण लुट खुलासो में परम्परागत पुलिसिंग, आसुचना संकलित, अज्ञात मुल्जिमानो की पहचान, छिपे हुवे संदिग्ध ठिकानो की सटीक सुचना एवं रेड टीम में सम्मिलित रहना। विशेष भुमिका अदा की गई।