निम्बाहेड़ा एन.एस.यु.आई.पदाधिकारियों ने बी.काॅम, बी.एस.सी एवं एम.ए. आवेदन पत्र की तिथि बढ़ाने को लेकर शिक्षा आयुक्त के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौपा


निम्बाहेड़ा नगर के स्थानीय महाविद्यालय में सोमवार को एन.एस.यु.आई इकाई निम्बाहेडा ने बी.काॅम, बी.एस.सी एवं एम.ए. के अन्तर्गत सभी संकाय परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि बढ़ाने को लेकर शिक्षा आयुक्त के नाम से प्राचार्य को ज्ञापन सौपा।
एन.एस.यु.आई. पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया की राजकीय महाविद्यालय, निम्बाहेड़ा  में बी.काॅम, बी.एस.सी एवं एम.ए. के अन्तर्गत सभी संकाय के मुख्य परीक्षा आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया चल रही है जिसकी परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बी.ए. प्राइवेट 17 नवम्बर, बी.काॅम 24 नवम्बर, बी.एस.सी 24 नवम्बर एवं एम.ए. प्राईवेट व रेगुलर 24 नवम्बर थी। अल्प समय मिलने एवं सूचना के अभाव से विद्यार्थीं की आवेदन पत्र भरने से वचित रह गये है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, इकाई निम्बाहेड़ा ज्ञापन के माध्यम से शिक्षा आयुक्त से मांग की है की छात्रो के हित में बी.काॅम, बी.एस.सी एवं एम.ए. आवेदन पत्र की तिथि बढ़ाने के आदेश जारी करावें जिससे वचित विधार्थी उक्त संकायों में शामिल हो सके।
इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज शर्मा, छात्रसंघ महासचिव अजय सिंह राजपुत, पूर्व उपाध्यक्ष विक्रम अहिर, दीपक धाकड़, भंवर सिंह शक्तावत, अनिल प्रजापत, विपुल आंजना, लक्ष्य सुथार, निखिल आंजना, जसवंत मीणा, कुंदन धाकड़, राहुल धाकड़, रिविक शर्मा, ललित श्रीमाली, नीशा आंजना, जसु धाकड़, आरती सोनी, सानिया खान, कविता शर्मा, विनित आंजना, देवेन्द्र सिंह चैहान, अलीशा नाज, आलिा नाज, शिफा मेव, एवं यशराज सिंह राणावत उपस्थित थे।