सहकारिता मंत्री आंजना हुए वार्ड 9, 28 एवं 31 के वासियों से रूबरू, आमजन के अभाव अभियोग सुने, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

निम्बाहेड़ा l राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा सोमवार को नगर के वार्ड 9, 28 एवं 31 का औचक निरीक्षण कर वार्डवासियों के बीच पहुचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री आंजना ने कंघी मोहल्ला, सुथारी मोहल्ला, नूर महल रोड़, बडा कसाई मोहल्ला रोड़, नूर काॅलोनी, बापु बस्ती, हाई सेकेन्ड्री स्कूल मार्ग, पुरानी कलाली क्षेत्र एवं कैची चैराहा के वासियों व आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के निवारण हेतु   निर्देश दिये। उक्त क्षेत्र के निवासियों से मूलभूत सुविधाओं में सुधार करने हेतु सुझाव जानकर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा एवं अधिशाषी अधिकारी सौरभ जिन्दल को उसी अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया। क्षेत्रवासियों से मिलकर मुलभुत सुविधाओं जेसें पेयजल, साफ सफाई, कचरा संग्रहण, रोड लाइट, विभिन्न पेंशन योजनाओं, प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बनाये जा रहे पट्टों सहित पालिका के अन्र्तगत आने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन पर विचार किए जाने एवं क्षेत्र में और किये जा सकने वाले निर्माण कार्यो पर भी नागरिकों की राय ली। इस दौरान नागरिकों ने नगरपालिका के कार्यो को सतोंषजनक बताया। मंत्री आंजना ने नागरिकों से वार्ड सहित शहरी क्षेत्र में आवश्यक निर्माण एवं विकास कार्यो पर अपने सुझाव देने का आग्रह किया साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष, वार्ड पार्षदों एवं अधिशाषी अधिकारी को जनभावना के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये।

इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला फुटबाॅल संघ उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरैशी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, ओकाफ सदर एवं पार्षद सलीम चाचा, राधाकिशन गवारिया, नितेश लोठ, पार्षद प्रतिनिधि नितिन नागौरी, हाजी बदरूद्दीन मंसूरी, हाजी मुन्ना खान, अहमद खा, शमीम खान, मुराद खान, लच्छु गवारिया, ललित पहाडिया, छोटे खा, एवम् हाजी भुरू खा मेव सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।