446 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित स्कोर्पियो जब्त, डीएसटी व पुलिस थाना गंगरार की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही।

चित्तौड़गढ़। डीएसटी व गंगरार थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार तड़के 446 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा सहित एक स्कोर्पियो को जब्त किया है | आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार।
      पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि  डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक मय टीम के जिले हाजा में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु गंगरार  थानांतर्गत भटवाड़ा कला गांव से नौ मिल चौराहा की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंचे | जिला विशेष टीम को नौ मील चौराहा से भटवाड़ा कला गांव की तरफ आती हुई एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी दिखाई दी जिसे रुकवाने के लिए जिला विशेष टीम ने हाथ का इशारा किया तो वाहन चालक गाड़ी को तेज गति से भगाने लगा। जिस पर जिला विशेष टीम ने गाड़ी का पीछा किया तो वाहन चालक व उसका साथी गाड़ी को भटवाड़ा कला गांव में गो चरनोट भूमि में स्थित झाड़ियों में  छुपा कर  फरार हो गये। जिनकी जिला विशेष टीम ने काफी तलाश की, किंतु रात का समय होने के कारण दोनों भागने में सफल रहे | जिला विशेष टीम ने गाड़ी में प्लास्टिक के काले रंग के कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा देखा तो प्रभारी डीएसटी ने उक्त घटना की जानकारी थानाधिकारी गंगरार शिवलाल पुलिस निरीक्षक को दी | थानाधिकारी मय  टीम  के आवश्यक अनुसंधान सामग्री लेकर घटनास्थल पर पहुंचे |  पुलिस ने  नियमानुसार गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर 22 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ  डोडा चूरा मिला।  जिसका पुलिस ने मौके पर वजन किया तो  कुल वजन 446 किलोग्राम हुआ |  पुलिस ने उक्त 446 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा व स्कॉर्पियो  को जब्त कर पुलिस थाना गंगरार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है |
उक्त कार्यवाही में निम्न  टीम ने सहयोग किया 
प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह  पु.नि.,  शिवलाल पु.नि. थानाधिकारी गंगरार , हेड कांस्टेबल मिश्रीलाल, कांस्टेबल ओमप्रकाश, विजय सिंह ,घनश्याम, कुंजीलाल, चालक कांस्टेबल भेरूलाल  |