सहकारिता मंत्री आंजना की अनुशंसा पर डी.एम.एफ.टी. योजनान्तर्गत 12 प्रमुख मार्गो के निर्माण हेतु 11 करोड़ रूपये स्वीकृत


निम्बाहेड़ा, 
राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर डी.एम.एफ.टी. योजनान्तर्गत निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 12 प्रमुख सड़को के लिए 11 करोड़ रूपये की स्वीकृति हुई है, जिसकी वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी हो चुकी है।  

मंत्री आंजना की अनुशंसा पर निम्बाहेड़ा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढ़ोरिया के ग्राम कचरिया खेड़ी से बावरीखेड़ा सड़क निर्माण कार्य 3.50 किमी. तक, सरसी ग्राम पंचायत के ग्राम वैणीपुरिया से सरसी मैलाना तक सड़क निर्माण कार्य, मरजीवी ग्राम पंचायत के ग्राम शोभावली जी.एस.एस. से अहमदनगर खरा जी.एस.एस खेड़ा जदीद तक सड़क निर्माण कार्य 4 कि.मी., गादोला ग्राम पंचायत के ग्राम गादोला से मध्यप्रदेश सीमा तक सड़क निर्माण कार्य 4 किमी., नरसिंहगढ़ के ग्राम सापलिया से सगवाडिया तक सड़क निर्माण कार्य 2 किमी., जावदा वैदिक विश्व विद्यालय से जावदा तक सड़क निर्माण कार्य 2 किमी., केली ग्राम पंचायत के ग्राम केली से कमावस मध्यप्रदेश सीमा तक सड़क निर्माण कार्य 2.50 किमी., डामर सड़क निर्माण केली से कमावास मध्यप्रदेश सीमा तक 4 किमी,. कोटड़ीकला ग्राम पंचायत के ग्राम कोटड़ीकला से शोभावली सरलाई सड़क निर्माण कार्य 1.50 किमी., नरसिंहगढ़ ग्राम पंचायत डामर सडक निर्माण, सापलिया से सगवाडिया तक 2 किमी., ग्राम पंचायत अरनिया जोशी में डामर सड़क निर्माण अरनिया पालीवाल से कृपाराम जी की खेड़ी तक 1.50 किमी. एवं कनेरा ग्राम पंचायत के ग्राम डामर सड़क निर्माण कनेरा मनोहर खेड़ी से मध्यप्रदेश सीमा तक 3 किमी. इत्यादि प्रमुख सड़के स्वीकृत हुई है। उक्त सड़को निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी की ओर से टेंडर प्रक्रिया भी जल्द शुरू कर दी जायेगी जिसके उपरान्त स्वीकृत सड़कों का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। उक्त क्षेत्रों के ग्रामीणजन लंबे समय से इन सड़कों पर डामरीकरण की मांग कर रहे थे जो समय समय पर मंत्री आंजना से मिलकर निवेदन करते रहे है, आंजना ने सभी के निवेदन को गंभीरता से  निम्न प्रस्तावों की स्वीकृति जारी करवाई इससे क्षेत्र की जनता को काफी राहत मिलेगी। नई सड़क का निर्माण होने से क्षेत्रवासियों को हर मौसम में आवागमन को लेकर आ रही परेशानी खत्म हो जाएगी।

प्रमुख सड़को के स्वीकृत होने पर क्षेत्रवासियों, ग्रामवासियों, काग्रेसजनों, सरपंचगणो एवं जनप्रतिनिधियों ने इस अनुपम सौगात पर हर्ष व्यक्त करते हुए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।