मुंबई के कलाकारों ने धूम मचाई, देर रात तक जुटे दर्शकों ने कार्यक्रम का लिया आनंद

निम्बाहेड़ा/ राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की सरंक्षकता में नगरपालिका द्वारा आयोजित किये जा रहा राष्ट्रीय दशहरा मेला पूरा परवान चढ़ चुका है।मीरा रंगमच पर एक से बढ़कर एक संगीतमय रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां आयोजित की जा रही है।शुक्रवार रात्रि को नगरपालिका अध्यक्ष व मुख्य मेला समिति अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, पालिका अधिशाषी अधिकारी व मेला अधिकारी सौरभ कुमार ज़िन्दल,पालिका उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद,मीरा रंगमच संयोजक मनोज पारख,दुकान आवंटन संयोजक रविप्रकाश सोनी,मीरा रंगमच सदस्य जावेद खान,डॉ रश्मि वैष्णव व अनिल सोमाणी ने माँ शारदा देवी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करवाई।

मीरा रंगमच के संयोजक मनोज पारख ने बताया कि गुरुवार को एम मानसी जी इवेंट मुंबई द्वारा आयोजित शानदार कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से पब्लिक में धूम मचाई हज़ारों की तादाद में उपस्थित दर्शकों ने देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लिया।गणेश वंदना के साथ रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कलाकारों ने सालसा डांस की परफॉर्मेंस से दर्शकों का  मनोरंजन किया तथा विशेष धार्मिक प्रस्तुति,बी बोइंग डांस,एल ई डी एक्ट,पॉवर बेकिंग एक्ट की शानदार प्रस्तुतियों ने वहाँ उपस्थित हज़ारों दर्शको मन मोह लिया।हास्य कलाकार ने मिमिक्री करते हुए नेताओँ की आवाज़ो की हूबहू नकल उतारी।फेमस सिंगर अजय हुड्डा के मंच पर पहुँचने पर दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुँचा उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस पर दर्षकों को खूब नचाया कई दर्शक उनके साथ सेल्फी लेने के लिए मंच के करीब तक पहुँचे। इंडियाज़ गोट टैलेंट के समीर फायर बॉय ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन करके दर्शकों के दाँते तले उंगली दबवाई।दर्शकों की बेहद माँग पर उन्हें देर रात फिर आमंत्रित किया गया और उन्होंने दुबारा आकर अपने मुँह से विभिन्न मुद्राओं में अग्नि का प्रदर्शन कर दर्शकों स्तब्ध कर दिया।

*रविवार को फेमस बॉलीवुड सिंगर सम्राट सरकार एवं खुशी ठाकुर धूम मचाएँगे*

मीणा रंगमच समिति सदस्य जावेद खान व माणक लाल साहू ने बताया कि रविवार रात्रि को मीरा रंगमच पर मार्चिंग एंजलस इवेंट मुंबई द्वारा स्केलटन डांस ग्रुप,क्रेजी हॉपर्स डांस ग्रुप द्वारा संगीतमय रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी जाएगी।कार्यक्रम में *फेमस बॉलीवुड सिंगर सम्राट सरकार एवं खुशी ठाकुर धूम मचाएँगे*। उन्होंने आम जन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम का आनंद लेवें।

*शुक्रवार के कार्यक्रम में उपस्थित रहे*

मुख्य मेला समिति सदस्य व ओकाफ सदर सलीम अब्बासी,बंशीलाल राईवाल,एकता सोनी,अतीक खान,स्वागत समिति के समिति के संयोजक रोमी पोरवाल,विद्युत व्यवस्था समिति के संयोजक मोहम्मद कुरैशी,रामलीला आयोजन समिति संयोजक ओमप्रकाश शर्मा,प्रचार प्रसार समिति संयोजक खेमराज मेघवाल,वाहन पार्किंग व्यवस्था समिति संयोजक खेमराज कुमावत,खेलकूद आयोजन समिति संयोजक भानुप्रताप सिंह,मेला समितियों के सदस्यों शबाना खान,शमशु कमर,फिरदौस बी,ओमप्रकाश बाहेती,राधकिशन गवारिया,आज़ाद देवी नागोरी,मुकेश मेघवाल, अक्षय मारू,अनिता जाट,राजू भील,मुफीद खान,तबस्सुम शाह,नीलोफर मेव,रुचि बाहेती,राजेश सांड,नितेश लोट,जिला क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष व युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य मुकेश पारख,पार्षद प्रतिनिधि नितीन नागोरी,योगेश बाहेती,तनवीर मेव,मुकेश लोट,आज़ाद शाह,अजय वैष्णव,अलीम खान,पूर्व वाइस चेयरमैन अच्छू खान,प्रबोधचन्द्र शर्मा,बाबूलाल आंजना,व्यवसायी ललित पारख,पीयूष शारदा,संजय शारदा,ज़ाकिर हुसैन,हरीश शर्मा,अतुल रावत,शिवानी गोस्वामी,ब्रह्मालाल उपाध्याय,मोती लाल पुर्सवानी,रामगोपाल वैष्णव,नरेश राजोरा,मंगल भराड़िया,आशीष अग्रवाल,समुंदर सिंह,शिवलाल भराड़िया,शांतिलाल लाडना,जिला 15 सूत्रीय कार्यक्रम सदस्य नुसरत खान,पत्रकार अयूब खान,डॉ शमा खान,इंद्र सिंह बारहठ,अतुल रावत,राजेश भाणावत,मोहम्मद अली,जीवन आंजना,मुकेश धाकड़,प्रदीप मदानिया,कन्हैयालाल धाकड़,विक्रम अहीर,विकास धाकड़,राकेश कुमावत,अर्जुन धाकड़,सुनिल जाट,पंकज कुमावत,ओम पुष्करणा,दिग्वेंद्र प्रताप सिंह,धीरज नगरिया, राहुल सुथार, विशाल शर्मा, नरेंद्र जसवाल,नरेंद्र चौहान,गणपत आंजना,पवन लौहार,मंसूर अली बोहरा,फरीद खान,सिकन्दर खान,राहुल सेन,पत्रकार खुर्शीद एजाजी,दिलीप पारख,मनोज सोनी,बिहारीलाल सोलंकी,ललित जैन,मोईन खान सहित एन एस यू आई के पदाधिकारीगण,कार्यकर्तागण सहित बड़ी संख्या में मेलार्थीयों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिया।