सांसद सी.पी. जोशी ने दिलवाई नशा मुक्ति की शपथ



चिŸाड़गढ़, 31 मई। राज्य सरकार के निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत तम्बाकू एवं नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे 100 दिवसीय अभियान के तहत मंगलवार को शहर के इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान चिŸाड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी ने तंबाकू एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई। संसद ने उपस्थित लोगों को अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करने तथा अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्टॉल्स पर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमों पर केंद्रित एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। राज्य सरकार की योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से संबंधित साहित्य का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़, जिला परिषद सीईओ अपर्णा गुप्ता, समाजसेवी बद्रीलाल जाट, कपासन प्रधान भैरूलाल चौधरी, भूपालसागर प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।