चरलिया ब्राह्मणान विद्यालय में 13 स्कूलीय छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बांगरेड़ा मामादेव के ग्राम चरलिया ब्राह्मणान के स्थानीय राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में राज्य सरकार की साइकिल वितरण योजना के तहत बुधवार को विद्यालय में साईकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमे विद्यालय में अध्यनरत 13 छात्राओं को ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर के मुख्य आतिथ्य में साइकिल वितरित की गई। बतौर विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रधान एवं महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी गोपाललाल आंजना, जिला एस.सी.प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोहर सिहं मीणा, नितेश आंजना, पूरण आंजना एवं विक्रम आंजना थे।
प्रारम्भ में विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का उपन्ना ओढाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
अतिथि ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष झंवर एवं पूर्व प्रधान आंजना ने बताया की राज्य सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप 13 बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गई।बालिकाओं को शिक्षा के प्रति उत्साह तथा प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं को साइकिलें वितरित कर रही है।
इस दौरान, नन्द लाल जाट, पुरूषोत्तम श्रीमाली, प्रभु लाल सालवी, फतेहलाल गुर्जर, गोपाल सेन, हनी कुमार धाकड़, किशन ईरवार, बद्रीलाल कुमावत, विनोद वैरागी,  विद्यालय के प्रधानाध्यापक परसराम कुमावत, मंजू साहू ,नवल किशोर मीणा , कृष्ण कुमार, पुष्पा फड़िया , आशा सोनी, संपत कुमारी, ज्योत्सना जायसवाल,.नंदलाल जाट सहित छात्राओं ने शिक्षा के प्रति उत्साह तथा प्रोत्साहन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला एवं क्षैत्रीय विधायक एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।