डीएफए अध्यक्ष पूरण आंजना ने किया फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

निम्बाहेड़ा राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना की खेलो को बढ़ावा देने व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की प्रेरणा से नगर में लगातार खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित की जा रही है हाल ही में मंत्री आंजना द्वारा बड़े पैमाने पर ऐतिहासिक उदय खेल महोत्सव आयोजित करवाया गया था जिसकी प्रशंसा आज भी क्षेत्र के लोगों की ज़ुबान पर है।जिससे शहर-शहर व गांव-गाँव में खेलो के प्रति खिलाड़ियों की रुचि बढ़ी है।इसी कड़ी में एक और बेहतरीन फुटबॉल प्रतियोगिता का जलवा नगर के ग्रॉस फील्ड जनता मैदान पर गुरुवार को मॉर्निंग क्लब,अमन क्लब व उदय क्लब के संयुक्त तत्वधान में नगरपालिका के सहयोग से जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना ने फुटबॉल के किक लगाकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद रवि प्रकाश सोनी,जिला आयोजना समिति सदस्य पार्षद मनोज पारख, अब्बासी समाज प्रदेश अध्यक्ष पार्षद सलीम चाचा,जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य मुकेश पारख, पार्षद जावेद खान,राजेश जैन,पार्षद प्रतिनिधि मुकेश लोठ मौजूद रहे।आयोजन कमेटी के युसूफ खान,डॉक्टर समीर खान,सईद खान, शारिक खान,इमरान उर्फ इमली शाहरुख खान, शोएब खान,रफीक उस्ताद,मुशाहिद खान, फिरोज कुरेशी सोहेल खान,पिंटू खान,यूनुस खान ने अतिथियों को माल्यार्पण कर एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना
के मैदान में प्रवेश करने पर कमेटी द्वारा ढोल-नगाड़ों की गूंज एवं ज़ोरदार आतिशबाजी के साथ उनका इस्तकबाल किया गया।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका इफ्तेखार अहमद पाती निभा रहे है।कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद हुसैन ने किया।जिला फुटबॉल संघ उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरैशी, जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान प्रतियोगिता को सुचारू रूप से आयोजित करने में सहयोग कर रहे हैं।
मॉर्निंग क्लब के कोच युसूफ खान ने बताया कि 24 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की जाने वाली इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़, रावतभाटा, सावा,पीपलवास, बाड़ी, भावलिया सहित निम्बाहेड़ा की कई टीमें भाग ले रही है।