विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर करौली गांव में विचार गोष्ठी का आयोजन

कर्णधार किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड व कट्स चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वाधान मैं गांव करौली में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अंबालाल मेनारिया पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व अध्यक्ष हरि शंकर मेनारिया डायरेक्टर कर्णधार किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने उपभोक्ता के अधिकारो के बारे में ग्रामीणों को बताया विचार गोष्ठी का संचालन व आभार गोपाल मेनारिया सीईओ कर्णधार किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने जताया व विश्व उपभोक्ता दिवस 2022 का विषय निष्पक्ष डिजिटल वित्तीय सेवाएं के बारे में ग्रामीणों को समझाया विचार गोष्ठी में देवी लाल मेनारिया वार्ड पंच राजमल मेनारिया पुरुषोत्तम मेनारिया सहित ग्रामीण उपस्थित थे
कर्णधार किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड भानुजा जो की बड़ी सादड़ी की 7 पंचायतों मैं किसानों द्वारा बनाई जा रही कंपनी है जिसमें सरकार द्वारा किसानों को व्यवसाय करने हेतु 1500000 रुपए का अनुदान भी दिया जाता है इस कंपनी में शेयर होल्डर किसान ही हो कर स्वयं किसान ही मालिक है इसमें शेयर होल्डर बनने के लिए 7 पंचायतों भाणुजा पिंड निकुंभ पुनावली कचुमरा भाटोली व खेरमालिया के किसान ₹2000 जमा करवाकर कंपनी के सदस्य बन सकते हैं