नगरी में 102 रक्तवीरों ने रक्तदान कर दी, शहीदों को श्रद्धांजलि

रविवार को नगरी पंचायत के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छ हरी-भरी सेवा समिति,समस्त क्षेत्रवासी नगरी एवं टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के सयुंक्त तत्वावधान में सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में भारत माता के वीर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में हिंदुस्तान जिंक के सिक्योरिटी हेड अनूप कुमार,सिक्योरिटी ऑफिसर हरि प्रताप सिंह शेखावत,माया खटीक एवं भारतीय सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी बच्छु सिंह चूंडावत,राजेन्द्र सिंह चूंडावत नगरी सरपंच देवकिशन रैगर,उपसरपंच हेमेंद्र सिंह (हैप्पी) चूंडावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर सभी अतिथियों ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिविर में दिव्यांगजन भंवर सिंह चूंडावत द्वारा रक्तदान किया गया वही ग्रामीण युवाओं ने रक्तदान जैसे पुनीत कार्य मे काफी उत्साह दिखाया दिन भर रक्तदाताओं का सिलसिला चलता रहा दोपहर 3 बजे तक शिविर में कुल 102 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ जिसमे 40 रक्तवीरों ने जीवन में पहली बार रक्तदान कर समाज को प्रेरणा का संदेश दिया।
रक्तदान शिविर का रक्त संग्रहण जिला सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय के डॉ एस. के.गारू,लीलाशंकर प्रजापत,दिनेश साहू,जितेंद्र सालवी,सुभाष मीणा द्वारा किया गया 
शिविर में दिनभर स्वच्छ एवं हरी-भरी सेवा समिति की सदस्या लवली गर्ग,ममता कीर,मनीष कीर,भावना कीर,पृथ्वीराज कीर,द्वारा रक्तदाताओं को अल्पाहार एवं जूस वितरण कर शिविर में सेवाएं दी।
साथ ही नगरी पंचायत के क्षेत्रवासियों ने हर वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित करने का दृढ़ संकल्प लिया