महारुंडेश्वर मन्दिर मायरा में यज्ञ पूर्णाहुति के साथ हुई कलश, ध्वजा व मूर्ति स्थापना।

चित्तोडगढ़-डांगी पटेल समाज का पंचकुंडिय महायज्ञ महारुंडेश्वर मन्दिर मायरा गिलुंड गंभरी नदी के तट पर हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूर्णाहूति के साथ हुआ संपन्न, संस्थान के जिला प्रवक्ता शोभालाल डांगी ने बताया कि समाज का पंचकुंडीय पांच दिवसीय महायज्ञ 11 पंडितों व 13 जोड़ो के साथ  यज्ञाचार्य डॉ बद्रीनारायण भीलवाड़ा ओर पंडित देवकिशन शर्मा गिलुंड के सानिध्य में गुरूवार को शुरू हुआ था जो सोमवार को पूजा हवन, नवीन मूर्ति स्थापित , कलश ध्वजादण्ड प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपन्न हुआ, इस आयोजन में चित्तौड़ चौखला सहित आस पास के सभी गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजुद थे, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समस्त पंच डांगी पटेल समाज चित्तौड़ चौखला , अध्यक्षता सावा मंडल अध्यक्ष रतन डांगी ठिकरिया ने की, विशिष्ट अतिथि चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ,प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी, निंबाहेड़ा प्रधान बगदीराम धाकड़, संस्थान के जिला अध्यक्ष नटवर डांगी फलवा , कैलाश बांसा, पंचायत समिति सदस्य सीमा, मुरलिया बांध चेयरमैन शान्तिलाल अमराणा, भंवरलाल, हीरालाल, रामचन्द्र, उदयराम, भेरूलाल, शान्तिलाल आदि समाजजन मौजूद थे।
चित्तौड़गढ़ विधायक ने ऐसा महान आयोजन करने पर समाज की सराहना की ओर साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधि होने के नाते यज्ञाचार्य डॉ बद्रीनारायण गुरुजी का भी धन्यवाद आभार व्यक्त किया।