ब्राह्मण समाज द्वारा ज्ञापन देकर आक्रोश व्यक्त।


चित्तौड़गढ़।समस्त ब्राह्मण समाज द्वारा पुलिस थाना चंदेरिया के सामने मार्बल लघु उद्योग संस्थान द्वारा संचालित हनुमान मंदिर पर कार्यरत गार्ड नरेंद्र मेनारिया की हत्या के संबंध में जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ को ज्ञापन दिया गया।
  यह जानकारी देते हुए विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष शिरीष त्रिपाठी ने बताया कि इस घटना के संदर्भ में सर्व ब्राह्मण समाज की समिति का गठन किया गया है जिसके नेतृत्व में अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कि जाकर कठोर सजा दिलाने के लिए भविष्य में आंदोलन चला जाएगा साथ ही समिति की ओर से प्रशासन को व मार्बल लघु उद्योग संघ आर्थिक सहायता दिलाने हेतु मांग की गई ताकि गार्ड नरेंद्र मेनारिया की पत्नी व 3 वर्ष की छोटी बच्ची का भरण पोषण में जीवन यापन हो सके एवं भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए प्रशासन कठोर कदम उठाए, ब्राह्मण समाज में गार्ड नरेंद्र मेनारिया की हत्या से आक्रोश व्याप्त है।
  ज्ञापन के दौरान रवि मेनारिया, मेनारिया समाज के राष्ट्रीय महामंत्री मनोज मेनारिया, गुर्जरगोड समाज जिला अध्यक्ष शशि रंजन तिवारी, विप्र फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र जोशी बीसीसीआई जिला उपाध्यक्ष पंकज उपाध्याय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, सुखवाल समाज अध्यक्ष मनोज सुखवाल, क्षेत्रीय गुजरगोड ब्राहमण समाज कार्यकारी जिला अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी, जिला अभिभाषक संस्थान उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी, रेलवे सलाहकार समिति प्रदीप जोशी, विप्र फाउंडेशन नगर अध्यक्ष राकेश गिल, विप्र फाउंडेशन कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश शर्मा, दाधीच समाज के प्रदेश पदाधिकारी दीपक दाधीच, विप्र फाउंडेशन जिला प्रवक्ता जयदीप बिल्लू , एडवोकेट दर्शन चतुर्वेदी, गुर्जरगोड युवक संघ के दिनेश शर्मा चंदेरिया मुकेश शर्मा, ऋषि शर्मा, एडवोकेट उमाशंकर दाधीच, विनय उपाध्याय, मनोज शर्मा ,हेमंत लाड, सुखवाल समाज महामंत्री महेश सुखवाल, गुर्जरगोड समाज प्रदेश सचिव योगेश आरो, परशुराम सेना प्रदेश अध्यक्ष ओम शर्मा दुर्ग, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष कालू लाल शर्मा , मेनारिया युवक संघ के मुदित मेनारिया, विप्र फाउंडेशन पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रहलाद शर्मा, युवक संघ जिलाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा, गुर्जरगोड युवक संघ प्रदेश सचिव सुरेंद्र गिल, इत्यादि द्वारा ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई साथ ही समाज की ओर से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु सामाजिक रुप से भी धन इकट्ठा करने के लिए मेनारिया समाज के राष्ट्रीय महामंत्री विप्र फाउंडेशन के जिला महामंत्री मनोज मेनारिया को अधिकृत किया गया यह जानकारी विप्र फाउंडेशन जिला प्रवक्ता जयदीप बिल्लू ने दी।